img-fluid

इंदौर रेलवे स्टेशन में हड़कंप, टुकड़ों में मिला महिला का शव

June 09, 2024

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, इंदौर रेलवे स्टेशन (railway station) में महिला का शव (dead body of a woman) मिला है. हैरान करने वाली बात यह है कि बॉडी टुकड़ों में मिली है. शरीर का एक हिस्सा एक बैग में और दूसरा हिस्सा बोरे में मिला है. माना जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है. फिर बॉडी को रेलवे स्टेशन में फेंक दिया गया है. शव कुछ दिन पुराना लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


इंदौर रेलवे स्टेशन की यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगी में युवती का तीन हिस्सों में कटा हुआ अलग-अलग बैग में शव मिला है. शरीर के तीन अलग-अलग हिस्से कटे हुए 2 बैग में मिले है. इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक काले कलर के बैग में धड़ और दूसरे बैग में बॉडी का दूसरा हिस्सा ट्रेन की बोगी में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही FSL और GRP की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. युवती की उम्र लगभग 20 से 22 साल बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share:

विदेशों में बढ़ रही भारतीय गाड़ियों की डिमांड? सबसे ज्यादा बाहर गईं इस कंपनी की कार

Sun Jun 9 , 2024
नई दिल्ली: पिछले 4 वित्त वर्षों में भारत से यात्री वाहनों के निर्यात में 2.68 लाख इकाई की वृद्धि हुई है. इस बढ़े हुए निर्यात में मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत है. उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में यात्री वाहनों का निर्यात 4,04,397 इकाई रहा. यह वित्त वर्ष 2021-22 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved