बर्मिंघम। भारत (India) की पैरा टेबल टेनिस स्टार (Para table tennis star) सोनलबेन पटेल (Sonalben Patel) ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में नाइजीरिया की चिनेये ओबियोरा को हराकर महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महिला एकल वर्ग 3-5 एकल मैच में, सोनलबेन ने ओबिओरा को 8-11, 11-5, 11-7, 11-5 से हराया। सोनलबेन की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि वह पहले गेम में करीबी मुकाबले में हार गईं। लेकिन इसके बाद उन्होंने उसने एक-एक करके अगले तीन गेम जीते और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
सोनलबेन का अभियान अब तक वास्तव में आश्चर्यजनक रहा है, उन्होंने पहले इंग्लैंड की सुसान फियोना बेली और फिर ऑस्ट्रेलिया की अमांडा त्सचर्के के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वह ग्रुप 2 में टॉप पर रही।
दूसरी ओर, पुरुष पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी राज अरविंदन अलगर ने भी अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड के डैन बुलेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष एकल वर्ग 3-5 में राज ने बुलेन को 11-5, 11-2, 9-11, 11-2 से हराया।
पैरा टेबल टेनिस में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में
भारत की स्टार पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी और टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेता भाविना पटेल राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपने तीसरे मैच में फिजी के अकानिसी लाटू को हराकर महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
भाविना ने अपने महिला एकल वर्ग 3-5 के मैच में, लाटू को 11-1, 11-5, 11-1 से हराया। उन्होंने अपने पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की डेनिएला डि टोरो और नाइजीरिया की इफेचुकुडे इकपियोई के खिलाफ जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
दूसरी ओर, बेबी सहाना रवि ऑस्ट्रेलिया की यांग कियान से हारकर महिला एकल प्रतियोगिता से बाहर हो गईं हैं।
महिला एकल वर्ग 6-10 मैच में तीन गेम में 11-4,11-4,11-4 से हारने के बाद रवि प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। वह इससे पहले नाइजीरिया की फेथ ओबाज़ुए और मलेशिया की ग्लोरिया ग्रासिया वोंग से हार चुकी थीं। वह ग्रुप 1 में सबसे नीचे रहीं।
कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved