• img-fluid

    राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में, कनाडा को 3-2 से हराया

  • August 04, 2022

    बर्मिंघम। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने बुधवार को कनाडा (Canada) को 3-2 से हराकर बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham 2022 Commonwealth Games) के सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए सलीमा टेटे (3′) , नवनीत कौर (22′) और लालरेम्सियामी (51′) ने गोल किया, जबकि कनाडा के लिए ब्रायन स्टेयर्स (23′) और हन्ना हॉन (39′) ने गोल किया। 04 अगस्त को इंग्लैंड और वेल्स के बीच अंतिम पूल ए मैच के बाद सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम के प्रतिद्वंद्वी का फैसला होगा।


    भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के तीसरे मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया। नवनीत कौर ने बाएं फ्लैंक से एक शानदार पास दिया और सलीमा टेटे ने गेंद को गोल में डालकर भारत को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी।

    मैच के 22वें मिनट में, लालरेम्सियामी ने नवनीत के दाहिने फ्लैंक से एक शानदार पास किया, जिसे नवनीत ने गोल में बदलकर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। हालांकि, इसके तुरंत बाद, ब्रिएन स्टेयर्स ने 23वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर कनाडा का खाता खोला।

    मैच के 39वें मिनट में कनाडा ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया और हन्ना हॉन ने इसे गोल में बदलकर कनाडा को 2-2 की बराबरी दिला दी।

    मैच के 51वें मिनट में लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 3-2 से बढ़त दिला दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव

    Thu Aug 4 , 2022
    दुबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ (against West Indies) तीसरे टी20 मैच (third t20 match) में 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Indian batsman Suryakumar Yadav) आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। यादव शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved