• img-fluid

    कॉमनवेल्थ गेम्सः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा, हरमनप्रीत करेंगी अगुवाई

  • July 12, 2022

    दिल्ली। इस वर्ष 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games year 2022) में क्रिकेट के छोटे प्रारूप टी20 (short format of cricket t20) को भी स्थान मिला है। हालांकि क्रिकेट को भी सिर्फ महिला खिलाड़ियों के लिए ही अनुमति मिली। इस गेम्स का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच इंग्लैंड के बर्मिंघम में होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम की कमान सौंपी गई है। इस गेम्स में भारतीय टीम ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ है।


    15 सदस्यीय चयनीत टीम
    कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसमें शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के लिए स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस. मेघना और यास्टिका भाटिया को रखा गया है। जबकि मध्यक्रम में हरलीन देओल, तानिया भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स को शामिल किया गया है। वहीं टीम में ऑलराउंडर के कई विकल्प हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी दमखम दिखाती नजर आएंगी। इसके अलावा, स्टैंड बाई में भी तीन खिलाड़ियों को रखा गया है। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष, अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव और सिमरन दिल बहादुर शामिल हैं।

    भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में
    वर्ष 1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को जगह मिली है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इन मुकाबलों को अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा प्राप्त होगा। भारत का पहला मुकाबला 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके बाद 31 जुलाई को पाकिस्तान से और 3 अगस्त को बारबाडोस से भारत की भिड़ंत होगी। जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका है। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को और फाइनल मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं ब्रॉन्ज मेडल के लिए भी मुकाबला 7 अगस्त को ही खेला जाएगा।

    कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए घोषित भारतीय टीमः
    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Aus vs Sri: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों से हराया

    Tue Jul 12 , 2022
    कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पारी और 39 रनों (beat an innings and 39 runs) से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved