बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में मंगलवार का दिन भारत (India) के लिए सुनहरा दिन रहा। भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार में, महिला फोर लॉन बॉल्स टीम (Women’s Four Lawn Balls Team) ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक (historical gold medal) जीता। भारत के लिए यह कारनामा लवली चौबे, रूपा रानी टिर्की, पिंकी और नयनमोनी सैकिया की चौकड़ी ने किया।
पुरूष टेबल टेनिस टीम ने जीता दिन का दूसरा स्वर्ण
इस ऐतिहासिक जीत के बाद, पुरुषों की टेबल टेनिस टीम ने स्वर्ण पदक मैच में सिंगापुर को 3-1 से हराकर देश को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया।
भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने जीता रजत
इसके बाद भारोत्तोलक विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किग्रा फाइनल में 346 किग्रा की संयुक्त सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के साथ रजत पदक जीता।
एथलेटिक्स में भी भारत का कमाल
वहीं, एथलेटिक्स में, मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। स्टार शॉटपुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
तैराकी में श्रीहरि नटराज ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक में, भारत के श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय 2:00.84 के साथ किया और क्वालीफाइंग में नौवें स्थान पर रहे।
असफलता भी लगी हाथ
भारोत्तोलक पूनम यादव अपने तीन क्लीन एंड जर्क लिफ्टों में महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग से खाली हाथ लौटीं। वहीं दुती चंद 100 मीटर रेस में चौथे स्थान पर रहीं, जबकि हॉकी में, भारत को महिला पूल ए मैच में इंग्लैंड से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved