सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया (Australian state Victoria) ने बड़ी लागत का हवाला देते हुए मंगलवार को 2026 राष्ट्रमंडल खेलों (commonwealth games) की मेजबानी से नाम वापस ले लिया। विक्टोरिया के इस फैसले से आयोजक बेहद नाराज हैं, क्योंकि राष्ट्रमंडल खेलों को जारी रखने के लिए पहले से ही आयोजक काफी संघर्ष कर रहे हैं। विक्टोरिया के प्रमुख डेनियल एंड्रयूज ने कहा कि खेलों के आयोजन के लिए शरुआत में अनुमानित राशि दो बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर आंकी गई थी, लेकिन हकीकत यह है कि इन खेलों की मेजबानी के लिए लगभग की आवश्यकता लगभग सात बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की जरूरत होगी, जो बहुत ज्यादा हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved