नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में पीवी सिंधु ने कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली को सीधे सेटों में हराकर पहली बार गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 और 2018 में सिल्वर मेडल जीता था। दुनिया की नंबर-7 पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ के सिंगल्स में पहला गोल्ड है।
सिंधु मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। इससे पहले 2018 में सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंड में गोल्ड जीता था। भारत की पीवी सिंधू सिंधू ने सोमवार को कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। सिंधु की इस जीत से भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 19 पहुंच गई है। भारत ने जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 56 मेडल जीत लिए हैं। मिशेल ली ने सिंधु को दोनों ही सेटों में कड़ी टक्कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved