नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय रेल (Indian Railway) आम यात्रियों को एसी जैसी सुविधा में इजाफा करने की योजना बना रही है। यह खुद खुलासा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को रेलवे के 17 जीएम और 68 डीआरएम के साथ पहली बार चार घंटे की मैराथन बैठक में किया ।
बता दें कि रेल मंत्री का पदभार ग्रहण करने के सवा महीने बाद अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है वह अगले तीन साल भारतीय रेल को अंत्योदय की पटरी पर चलाएंगे। यानी ट्रेनों में एसी श्रेणी के यात्रियों के साथ आम यात्रियों के लिए भी बेहतर सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा।
Railway Stations are illuminated with tri colours across the country on the eve of Independence Day.
Look at this captivating view of Ahmedabad Station.#IndependenceDayIndia pic.twitter.com/IM2IlPj6Ie
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 14, 2021
उन्होंने आम नागरिकों को सुविधाओं को देखते हुए रेलवे के शीर्ष अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि स्लीपर और जनरल श्रेणी की सुविधाएं और बेहतर बनाने की जरूरत है। इस श्रेणी के रेल यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। सरकार की अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने की नीति के तहत आम रेल यात्रियों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। अश्विनी ने कहा कि तीन मुद्दों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, इसमें प्रथम है भ्रष्टाचार।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved