img-fluid

अक्टूबर में 10-11 फीसदी बढ़ सकते हैं CNG के दाम

September 12, 2021

नई दिल्ली। आम आदमी को अक्टूबर महीने में एक बड़ा झटका लग सकता है. दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम अक्टूबर में 10-11 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित गैस के दाम करीब 76 फीसदी बढ़ने वाले हैं, जिसका असर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर भी पड़ेगा।

सरकार गैस सरप्लस वाले देशों की दरों का इस्तेमाल करती है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी जैसी कंपनियों को नामांकन के आधार पर दिए गए क्षेत्रों के लिए प्राकृतिक गैस की कीमतों की सरकार प्रत्येक छह माह में समीक्षा करती है. अगली समीक्षा एक अक्टूबर को होनी है।


3.15 डॉलर प्रति यूनिट हो जाएगी एडमिनिस्टर्ड रेट
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि एक अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक एपीएम या एडमिनिस्टर्ड रेट (Administered Rate) बढ़कर 3.15 डॉलर प्रति यूनिट (MMTTU) हो जाएगी. यह अभी 1.79 डॉलर प्रति यूनिट है।

रिपोर्ट कहती है, ”एपीएम गैस कीमतों में बढ़ोतरी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के लिए चुनौती होगी. इसका मतलब है कि उनके लिए सीएनजी और पीएनजी की लागत बढ़ेगी. एपीएम गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी का वितरण करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लि. (IGL) को अगले एक साल के दौरान कीमतों में भारी-भरकम बढ़ोतरी करनी पड़ेगी. कुछ इसी तरह का कदम मुंबई में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली एमजीएल को भी उठाना पड़ेगा. शहर गैस वितरण कंपनियों को कीमतों में 10-11 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी।”

अक्टूबर, 2022 में दाम 11-12 % बढ़ेंगे दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुख के अनुरूप अप्रैल, 2022 से सितंबर, 2022 के दौरान एपीएम गैस का दाम बढ़कर 5.93 डॉलर प्रति यूनिट हो जाएगा. अक्टूबर, 2022 से मार्च, 2023 तक यह 7.65 डॉलर प्रति यूनिट होगा. इसका मतलब है कि अप्रैल, 2022 में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 22-23 फीसदी की वृद्धि होगी. अक्टूबर, 2022 में दाम 11 से 12 फीसदी और बढ़ेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि एपीएम गैस मूल्य में बढ़ोतरी की वजह से अक्टूबर, 2021 से अक्टूबर, 2022 के दौरान एमजीएल और आईजीएल को कीमतों में 49 से 53 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी।

Share:

कब्र से आ रही थी कुत्तों के भौंकने की आवाज, पास जाकर देखा तो उड़ गए होश

Sun Sep 12 , 2021
रंगनाथपुरा। कर्नाटक (Karnataka) के रंगनाथपुरा (Ranganathapura) इलाके में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब कब्र से कुत्तों के भौंकने की आवाज (sound of dogs barking from the grave) आई. लोगों ने जब पास जाकर देखा तो 15 फुट गहरी खाई में 150 से ज्यादा कुत्तों को दफनाया गया था जिसमें कुछ जिंदा थे और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved