• img-fluid

    बिहार में सीट बंटवारे का साझा एलान, एनडीए में कौन कहा से उम्‍मीदवार होगा पता चलेगा आज

  • October 06, 2020


    पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पैदा हुईं उलझनों पर आज विराम लग जाएगा. अब तक लगातार बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन चलता रहा है. बीजेपी ने अलग-अलग दौर में अपनी बैठक की तो नीतीश कुमार पटना में अपने किचन कोर ग्रुप के नेताओं के साथ रणनीति बनाने में व्यस्त रहें. आखिरकार आज इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर साझा एलान कर दिया जाएगा.

    बीजेपी के बड़े नेताओं के आज पटना पहुंचने के बाद साझा एलान होने की उम्मीद है. हालांकि सूत्रों की माने तो पटना पहुंचने के बाद एक बार फिर से बीजेपी के नेता जेडीयू के साथ अंतिम दौर की बातचीत कर सकते हैं. सोमवार की देर रात बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और सुशील मोदी पटना वापस आ गए. लेकिन भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय जैसे नेताओं को अभी पटना आना है.

    बतादें कि बिहार चुनाव के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड की तरफ से कुल 32 उम्मीदवारों को सोमवार के दिन सिंबल जारी किया गया है । वहीं, एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी आज साझा एलान के बाद अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. जिसकी कि अभी सबसे ज्‍यादा उम्‍मीद जताई जा रही है.

    Share:

    भारत में प्रति व्‍यक्‍ति कोरोना टीके की कीमत तय, देश को होगी 50 करोड़ टीकों की जरूरत

    Tue Oct 6 , 2020
    नई दिल्ली । अगले वर्ष जुलाई तक देश के 20-25 करोड़ लोगों को कोविड-19 महामारी का टीका देने के लिए भारत को 40-50 करोड़ टीकों की आवश्यकता होगी और इन टीकों की कीमत एक हजार रुपए से कम होने का अनुमान है. भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने संकेत दिए हैं कि टीके की कीमत एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved