img-fluid

वंचितों को अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी समितियां

February 03, 2022

  • विधानसभा की पिछड़ा एवं अजा-अजजा वर्ग कल्याण की समितियों की बैठक में स्पीकर ने कहा

भोपाल। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण, उनके अधिकारों के संरक्षण एवं शासन-प्रशासन में उनकी सहभागिता बढ़ाने में इन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि ये समितियां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की ऐसी जातियां या व्यक्ति जो कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं, प्रदत्त आरक्षण एवं अन्य सुविधाओं से वंचित है उनहें उनके समग्र अधिकार प्रदान कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी। स्पीकर विधानसभा की दो नवगठित समितियों – पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।



स्पीकर ने कहा कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति का कार्य संविधान के अनुच्छेद 338 के खंड 2 के अंतर्गत अनुसूचित जातियों एवं अनूसूचित जनजातियों के आयुक्त द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर जहां तक कि उनका संबंध मप्र राज्य से हो पर विचार करना एवं सभा को प्रतिवेदन देना कि राज्य सरकार द्वारा उनके क्षेत्राधीन विषयों के बारे में राज्य सरकार को क्या कार्यवाही करना चाहिए। इसी तरह पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति का कार्य संविधान के अनुच्छेद 16 के अधीन पिछड़ी जातियों के कल्याण के लिए राज्य शासन द्वारा किए गए उपायों का परीक्षण करना है। समितियों द्वारा समय-समय पर इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं एवं भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव एपी सिंह, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के सभापति इंजी. प्रदीप लारिया, सदस्य जयसिंह मरावी, श्रीमती सुलोचना रावत, मेवाराम जाटव, कमलेश जाटव, दिलीप मकवाना, डॉ. योगेश पंडाग्रे, डॉ. हीरालाल अलावा, पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल, बैजनाथ कुशवाह, प्रदीप पटेल, मनोज नारायण सिंह चौधरी उपस्थित थे। इसके साथ संयुक्त बैठक में लोकलेखा समिति के सभापति पी.सी शर्मा, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन, प्राक्कलन समिति के सभापति रामपाल सिंह, विशेषाधिकार समिति के सभापति डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, याचिका समिति के सभापति यशपाल सिंह सिसोदिया, कृषि विकास समिति के सभापति बहादुर सिंह चौहान, सदस्य सुविधा समिति के सभापति शैलेंद्र जैन, प्रत्यायुक्त विधान समिति की सभापति गायत्री राजे पंवार, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति पंचूलाल प्रजापति उपस्थित थे।

Share:

समावेशी स्वरूप में हो जनजातीय विकास के कार्य

Thu Feb 3 , 2022
राज्यपाल ने कहा जनजातियों की मौलिकता और प्रतिभा को पहचानने, निखारने और संवारने के हो प्रयास भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मौलिकता, जनजातीय समाज को मिली अनुपम देन है। सभी जनजातियों में विशिष्ट मौलिकता और प्रतिभा है। उनकी मौलिकता और प्रतिभा को पहचान कर, उनको निखारने, संवारने के प्रयास करना जरूरी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved