सेंधवा। सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सीएम के सख्त तेवर एक बार फिर देखने को मिले। बड़वानी में सीएम शिवराज ने मंच से सीईओ को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि- सीईओ लापरवाह है। वहीं सीएम ने समान नागरिक संहिता को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए। मप्र में इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज गुरुवार को सेंधवा के चाचरिया गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ राजेंद्र दीक्षित के खिलाफ पीएम आवास योजना को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। सीएम ने उन्हें निलंबित कर दिया। सीईओ ने पांच महीने पहले ही चार्ज लिया था। मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे हेलिकॉप्टर से चाचरिया पहुंचे थे। हैलीपेड से सभा स्थल के बीच उनका पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्र बजाकर स्वागत किया गया। वे यहां पेसा एक्ट जनजागृति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।
एक देश में दो विधान क्यों?
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कई बदमाश ऐसे भी आ गए जो आदिवासी बेटी से शादी कर लेते हैं। शादी करके उसके नाम से जमीन भी खरीद लेते हैं। आज मैं जागरण की अलख जगाने आया हूं। मैं इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब इस बात का समय आ गया है कि एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। कोई एक से ज्यादा शादी क्यों करें। एक देश में दो विधान क्यों। एक ही होना चाहिए।
एक पत्नी रखने का अधिकार सबके लिए हो
मप्र में भी मैं कमेटी बना रहा हूं, समान नागरिक संहिता एक पत्नी का रखने का अधिकार है तो एक ही पत्नी सबके लिए हो। फिर ज्यादा क्यों। बताओ मेरी बहनों होना चाहिए कि नहीं। शादी कर ली और उसके नाम पर जमीन खरीद ली। इधर-उधर कर लिया। कई तो सरपंची का चुनाव लड़वा देते हैं। शादी कर ली तुम सरपंच बन जाओ और मैं पैसा खा जाऊं। अब मामा ऐसे लोगों को लटकाएगा, छोड़ेगा नहीं।
कांग्रेस के जमाने की स्वागत परंपरा बंद करो
मंच पर सीएम को तीर-कमान भेंटकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। उन्हें आदिवासी जैकेट पहनाई गई। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के जमाने की परंपरा हार-फूलों से स्वागत को बंद करो। जनता के काम के लिए आए हैं उनके काम की बात करें। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को पेसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी।
हर साल ग्राम सभा में रखनी होगी नक्शे की जानकारी
सीएम ने कहा कि हर साल पटवारी और बीट गार्ड को गांव का नक्शा, खसरे और बी-वन की कॉपी ग्रामसभा में रखनी होगी। ग्राम सभा को गड़बड़ी मिलती है तो वह सीधे अनुशंसा कर सकेगी। राशन वितरण को लेकर भी सीएम को शिकायत मिली थी। इस पर सीएम ने मंच से बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने वाले को तत्काल निलंबित किया जाए।
ग्राम सभा होगी प्रभावशाली
मुख्यमंत्री ने किहा कि अब गांव की सभा और प्रभावशाली होगी। अब सरकार किसी भी जमीन को ग्राम सभा की अनुमति के बाद ही ले सकेगी। ग्राम सभा की अनुमति नहीं होने पर जमीन नहीं ले सकेंगे। बुधवार देर शाम को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी भी वरला जाने के दौरान चाचरिया पहुंचे। यहां भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कार्यकताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved