इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा मनमाना शुल्क लिए जाने पर लगाम लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए और उसमें अधिकारी तथा डॉक्टरों को रखा जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हम सबको मिलकर लड़ना है, लेकिन उन्हें मालूम पड़ा है कि इंदौर में एक अस्पताल द्वारा मनमाना शुल्क वसूला गया। उन्होंने इसे गलत ठहराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved