- नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर हुई शाति समिति की बैठक में निर्णय
तराना। नवरात्रि पर्व व दशहरा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें दुर्गा स्थापना पांडालों में रात में सुरक्षा के लिए समिति सदस्यों को रूकने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक एसडीओपी भविष्य भास्कर, थाना प्रभारी पीएस दलोदिया, नायब तहसीलदार टीना मालवीय की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में पर्व को लेकर नगर में सार्वजनिक स्थानों पर माता प्रतिमा स्थापना, चुनरी यात्रा, जुलूस आदि के लिये अनुमति लेने एवं स्थापना वाले पंडालों मे सुरक्षा के लिये आयोजन समिति के एक दो सदस्यों को रात में वहाँ रहने व उनके नाम पुलिस थाना पर देने की बात कही गई। स्पीकर देर रात तक नहीं बजाने एवं कम आवाज में बजाने व मूर्ति विसर्जन के बारे में भी निर्णय लिए गए। नगर में हो रहे अतिक्रमण खासकर महिदपुर नाका पर रोजाना होने वाले ट्रेफिक जाम की समस्या के समाधान करने एवं तराना, कानीपुरा, उज्जैन बसों के संचालन में यात्रियों को वापसी में पम्प चौपाटी पर छोडऩे की आमजन की माँग का मुद्दा भी उठाया गया। बजरंग दल जिला अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, प्रीतम बैरागी, अकबर हुसैन, शेख वकील, अमित बग्गा, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र वर्मा, माता मंदिरों के पुजारी नागरिक उपस्थित थे।