• img-fluid

    भ्रष्टाचार के मामले में फंसी हेमा मीणा की गुणवत्ता जांचने के लिए कमेटी गठित

  • May 20, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में फंसी बर्खास्त सब इंजीनियर हेमा मीणा (sacked sub engineer hema meena) के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. अब सब इंजीनियर हेमा मीणा सुपरविजन (supervision) में हुए 30 प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता जांचने के लिए कमेटी का गठन (Formation of a committee to check the quality) किया गया है. बता दें कि दो सदस्यीय कमेटी से 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इंदौर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर किशन विधानी और प्रोजेक्ट इंजीनियर ज्ञानेश्वर यादव को कमेटी में रखा गया है.गौरतलब है कि हेमा मीणा पर लोकायुक्त की कार्रवाई में 232 गुना संपत्ति सामने आई थी. जिसके बाद हेमा मीणा को सेवा से बर्खास्त की जा चुकी हैं.

    गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (MP News) के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (Police Housing Corporation of Madhya Pradesh) की पूर्व इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) आय से अधिक संपत्ति मामले में जुड़े मामले में दो दिन पहले भी बड़ी कार्रवाई की गई थी. बता दें कि मप्र पुलिस हाउज़िंग कॉर्परेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह (Project Engineer Janardan Singh) को निलंबित किया गया था. एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन की हेमा मीणा से सांठगांठ सामने आने के बाद जनार्दन को सस्पेंड कर दिया गया.


    भ्रष्टाचार के मामले में फंसी मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम (एमपीपीएचसी) में कार्यरत प्रभारी सहायक अभियंता हेमा मीणा को कॉरपोरेशन के चेयरमैन आईपीएस कैलाश मकवाना ने तत्काल नौकरी से हटाने का निर्देश जारी किया था. बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने हेमा मीणा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें उनके पास करोड़ों का बंगला, लग्जरी कार, 30 लाख का एक टीवी समेत 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति मिली थी.

    इस मामले को लेकर भोपाल के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने जानकारी दी थी कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हेमा मीणा के भोपाल के बिलखिरिया इलाके में स्थित उनके फार्म हाउस सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई पूरी कर ली गयी थी. उन्होंने कहा कि 20 हजार वर्गफीट में फैले 10 हजार वर्गफीट के निर्मित क्षेत्र में फैले उनके फार्म हाउस में विभिन्न नस्लों के 65 कुत्तों समेत 30 मवेशी मिले हैं. जिनमें गिर नस्ल की कुछ गायें भी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि इसके साथ ही 34 वर्षीय हेमा मीणा इंजीनियर के फार्म हाउस से एक एसयूवी, थार सहित 10 वाहन, 2 ट्रक और 30 लाख रुपये कीमत का 98 इंच का टीवी सेट भी मिला था.

    Share:

    अध्यादेश लाने के बाद केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की सुप्रीम कोर्ट में

    Sat May 20 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में (In Case of Transfer Posting of Officers in Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने अध्यादेश लाने के बाद (After Bringing the Ordinance) सुप्रीम कोर्ट में (In Supreme Court) पुनर्विचार याचिका (Review Petition) दाखिल की (Filed) । संवैधानिक पीठ के फैसले पर फिर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved