img-fluid

आयुक्त ने किया नगर निगम के अगरबत्ती प्लांट का निरीक्षण

May 20, 2022

उज्जैन। नगर निगम द्वारा मंगलनाथ मार्ग स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के पास फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं हर्बल गुलाल प्लांट स्थापित किया गया। निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने इसका निरीक्षण किया। प्लांट का भ्रमण करते हुए निगम आयुक्त ने फूलों से अगरबत्ती बनाने की प्रोसेस की जानकारी प्राप्त करते हुए प्लांट की व्यवस्था देखी एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में निगम द्वारा एक अनूठा प्रयास किया गया और मंगलनाथ मार्ग स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के पास एंक प्लांट स्थापित किया गया, जहाँ अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं हर्बल गुलाल बनाया जाता हैं। धर्मिक नगरी उज्जैन में अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरो में हार-फूल अर्पित किए जाते हैं जिनकी मात्रा अत्यधिक होती है, सफाई के दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा इन्हे एक नियत स्थान पर एकत्रित कर दिया जाता है जिसे निगम द्वारा उक्त स्थान से उठवाते हुए गोंदिया प्रोसेसिंग प्लांट भेजा जाकर खाद बनाया जाता था।



प्लांट स्थापित होने से शहर के प्रमुख मंदिरों बड़े एवं छोटे मंदिरों से निकलने वाले फूलों का पुन: उपयोग कर सुगंधित अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। मंदिरों से फूलों का संग्रहण अलग-अलग दिनों में तय समय सारणी अनुसार निर्धारित किए गए निर्माल्य वाहन द्वारा किया जाता है, जिससे फूलों की आपूर्ति प्लांट पर सुनिश्चित की जाती है। इससे निर्मालय का सही उपयोग होने के साथ ही लोगों की धार्मिक आस्थाएं भी आहत नहीं हो रही। निर्माल्य से तैयार होने वाली अगरबत्ती की खासियत यह है कि ये आम अगरबत्ती की तुलना में अधिक समय तक जलती है और इसकी महक पूरी तरह प्राकृतिक होती है, क्योंकि ये सीधे फूलों से ही निर्मित है।

Share:

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

Fri May 20 , 2022
नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन- वक्ताओं ने क्षेत्र की बदहाली बताई महिदपुर। अघोषित बिजली कटौती को लेकर गत दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर रोड, झारडा और महिदपुर शहर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया तथा नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved