उज्जैन। नगर निगम द्वारा मंगलनाथ मार्ग स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के पास फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं हर्बल गुलाल प्लांट स्थापित किया गया। निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने इसका निरीक्षण किया। प्लांट का भ्रमण करते हुए निगम आयुक्त ने फूलों से अगरबत्ती बनाने की प्रोसेस की जानकारी प्राप्त करते हुए प्लांट की व्यवस्था देखी एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में निगम द्वारा एक अनूठा प्रयास किया गया और मंगलनाथ मार्ग स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के पास एंक प्लांट स्थापित किया गया, जहाँ अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं हर्बल गुलाल बनाया जाता हैं। धर्मिक नगरी उज्जैन में अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरो में हार-फूल अर्पित किए जाते हैं जिनकी मात्रा अत्यधिक होती है, सफाई के दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा इन्हे एक नियत स्थान पर एकत्रित कर दिया जाता है जिसे निगम द्वारा उक्त स्थान से उठवाते हुए गोंदिया प्रोसेसिंग प्लांट भेजा जाकर खाद बनाया जाता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved