भोपाल। पुलिस मुख्यालय और मंत्रालय (Police Headquarters and Ministries) में सचिव, आईजी एवं डीआईजी (Secretary, IG & DIG) स्तर के अधिकारियों की भरमार हैं, लेकिन सरकार के पास चंबल के लिए संभागयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं उप महानिरीक्षक (Divisional Commissioner, Inspector General of Police and Deputy Inspector General) स्तर के अधिकारी नहीं है। यही वजह है कि चंबल संभाग के तीनों बड़े पद प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं। खास बात यह है कि यह क्षेत्र कानून-व्यवस्था की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में गिना जाता है।
अगले महीने खाली होंगे 2 और संभाग
चंबल संभागायुक्त का पद पिछले 10 महीने से खाली है। इसी तरह रीवा संभाग में भी प्रभारी आयुक्त अनिल सुचारी हैं। अगले महीने भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत और नर्मदापुरम संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव के रिटायर्ड होने से ये दोनों संभाग भी खाली हो जाएंगे। प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि चंबल संभागायुक्त के लिए सचिव स्तर के अधिकारी जाने के लिए इच्छुक नहीं है। भोपाल संभागायुक्त के लिए कई अधिकारी लाइन में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved