• img-fluid

    चंबल संभाग के लिए नहीं है Commissioner-IG

  • September 24, 2021

    • प्रभार में चल रहे हैं संभागा के बड़े पद

    भोपाल। पुलिस मुख्यालय और मंत्रालय (Police Headquarters and Ministries) में सचिव, आईजी एवं डीआईजी (Secretary, IG & DIG) स्तर के अधिकारियों की भरमार हैं, लेकिन सरकार के पास चंबल के लिए संभागयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं उप महानिरीक्षक (Divisional Commissioner, Inspector General of Police and Deputy Inspector General) स्तर के अधिकारी नहीं है। यही वजह है कि चंबल संभाग के तीनों बड़े पद प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं। खास बात यह है कि यह क्षेत्र कानून-व्यवस्था की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में गिना जाता है।



    चंबल संभागायुक्त (Chambal Divisional Commissioner) का पद नवंबर 2020 से प्रभार में चल रहा है। ग्वालियर संभागायुक्त आशीष सक्सेना (Gwalior Divisional Commissioner Ashish Saxena) के पास चंबल संभागायुक्त का प्रभार है। इसी तरह चंबल रेंज आईजी मनोज शर्मा (Chambal Range IG Manoj Sharma) के जून 2021 में रिटायर्ड होने के बाद से चंबल डीआईजी सचिन अतुलकर (Chambal DIG Sachin Atulkar) के पास चंबल आईजी का प्रभार हैं। जब अतुलकर ग्वालियर रेंज डीआईजी (Atulkar Gwalior Range DIG) थे, तब उनके पास चंबल डीआईजी का प्रभार था। चंबल रेंज में दतिया, श्योपुर, भिंड और मुरैना जिले आते हैं। अवैध उत्खन के लिए भिंड एवं मुरैना बदनाम हैं। इस वजह से अपराध भी ज्यादा होते हैं। पूर्व में अवैध उत्खनन को लेकर पूर्व रेंज आईजी डीपी गुप्ता एवं डीआईजी राजेश हिंगनगर ने मुहिम चलाई थी। दोनों के तबादले के बाद से ही चंबल रेंज आईजी एवं डीआईजी के पद एक साथ नहीं भरे गए हैं।

    अगले महीने खाली होंगे 2 और संभाग
    चंबल संभागायुक्त का पद पिछले 10 महीने से खाली है। इसी तरह रीवा संभाग में भी प्रभारी आयुक्त अनिल सुचारी हैं। अगले महीने भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत और नर्मदापुरम संभागायुक्त रजनीश श्रीवास्तव के रिटायर्ड होने से ये दोनों संभाग भी खाली हो जाएंगे। प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि चंबल संभागायुक्त के लिए सचिव स्तर के अधिकारी जाने के लिए इच्छुक नहीं है। भोपाल संभागायुक्त के लिए कई अधिकारी लाइन में हैं।

    Share:

    Taliban नेता ने कहा- ‘कानून का डर कायम करने के लिए हाथ काटने की सजा जरूरी’

    Fri Sep 24 , 2021
    काबुल: तालिबान (Taliban) ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उससे किसी भी प्रकार के रहम की उम्मीद न की जाए. अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान का कहना है कि कट्टर इस्लामी कानूनों को लागू किया जाएगा और उन्हीं के अनुरूप सजा दी जाएगी. इसमें हाथ काटने से लेकर फांसी पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved