उज्जैन। नगर निगम आयुक्त कल लगभग एक दर्जन ऐसे इलाकों पहुँचे जहाँ बरसात में जलजमाव होता है। इन क्षेत्रों में उन्होंने पाया कि कई जगह लोगों ने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है तथा ओटले बना रखे हैं जिसके कारण नालियाँ साफ नहीं हो पाती और पानी जमा होता रहता है।
आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा गुरुवार को तोपखाना क्षेत्र, एटलस चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, डाबरी पीठा क्षेत्रों में जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रों में नालियों की सफाई नियमित रूप से करवाई जाए जिन लोगों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है उन्हें हटवाते हुए नालियों की सफाई करवाई जाए जिससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या ना होने पाए। गरीब नवाज कालोनी में क्षेत्र के रहवासियों से उन्होंने पूछा कि इलाके में कचरा गाडिय़ां समय पर आती है या नहीं। आयुक्त ने लोगों से कहा कि कचरे को खुले में ना डाला जाए कचरा कलेक्शन वाहनों में ही डालें एवं जिन छोटी गलियों में कचरा गाड़ी आने में समस्या आती है वहाँ ग्लोबल कंपनी हाथ ठेलों के माध्यम से अपने हेल्पर के द्वारा कचरा एकत्रित करवाएं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता, जोनल अधिकारी डी.एस. परिहार, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन, उपयंत्री राजेंद्र रावत, सुश्री भारती सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved