भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में 31 जनवरी और 1 फरवरी को कमिश्नर, कलेक्टर्स कॉफ्रेंस आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेंस (conference) में कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक शामिल होंगे। इस कॉफ्रेंस में सीएम शिवराज प्रदेश में कानून व्यवस्था और सरकार की योजनाओं (law and order and government schemes) के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से कॉन्फ्रेंस में वन टू वन चर्चा करेंगे। सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को भोपाल बुलाया गया है। पहले दिन सीएम कमिश्नर और कलेक्टर्स से बात करेंगे। इसके बाद अगले दिन आईजी और एसपी से चर्चा करेंगे। कोरोना के बाद पहली बार फिजिकल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इससे पहले दो बार कॉन्फ्रेंस स्थगित हो चुकी हैं। 16 और 17 जनवरी को कॉन्फ्रेंस आयोजित होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। बैठक को लेकर सभी विभागों से पहले ही जानकारी भेजने के लिए कहा गया था।
कॉन्फ्रेंस में पेसा नियम क्रियान्वयन, सीएम राइज स्कूल का संचालन, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण योजना के क्रियान्वयन, शिशु-मातृ मृत्युदर कम करने , आयुष्मान निरामय योजना, बाल अपराध के नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved