• img-fluid

    Commissioner और ADGP ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग की सिंगरौली में चुनाव तैयारियों की समीक्षा

  • June 19, 2022

    रीवा। सिंगरौली जिले में पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों की रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कमिश्नर सुचारी ने कहा कि राजस्व तथा पुलिस अधिकारी मिलकर क्षेत्र का भ्रमण करें। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। स्थानीय कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों तथा कोटवारों के फोन नंबर लेकर उनसे कानून व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लेते रहे। शराब के चुनाव में दुरूपयोग को कठोरता से रोके। अभी प्रशासन ने कड़ी कार्यवाहियां की तो चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होगा। जो स्थान संवेदनशील चिन्हित किये गये उनमें संवेदनशीलता के कारण का पता लगाकर उसके अनुरूप कार्यवाही करें। मतदान दल के ठहरने, भोजन तथा अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। मतदान केन्द्र में वर्षा से बचाव, पेयजल तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था करायें। कलेक्टर तथा एसपी ने निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव कराने के लिए अच्छे प्रतिबंध किये हैं।


    वीडियो कान्फ्रेसिंग में एडीजीपी श्री राव ने कहा कि पिछले चुनावों में जो व्यक्ति चुनाव संबंधी अपराधों में लिप्त रहे उन पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। पुलिस अधिकारी गांव का दौरा करके अपराधियों तथा अशांति पैदा करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। जिले की सीमाओं में जांच के नाम स्थापित करके वहां सीसीटीव्ही कमरे लगायें। मतदान के 48 घण्टे पहले सभी बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर करें। जिले में कई मतदान केन्द्र शैड़ो एरिया में है। इनके लिए अलग से प्लान बनाये। अधिक वर्षा होने पर यदि सड़क बंद होती है, तो मतदान दलों को ले जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग चिन्हित कर लें। मतदान दिवस के लिए जो मोबाइल टीम बनाई गयी है। उसका अभी से क्षेत्रों मे भ्रमण कराये। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का दुरूपयोग किया जा सकता है। शराब के अवैध विक्री तथा बड़ी मात्रा में परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना देने वालों पर भी कार्यवाही करें। पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की भी कड़ी निगरानी करें। वीडियो कान्फ्रेसिंग में भाग लेते हुए सिंगरौली के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर मीणा ने चुनाव के लिए किये गये प्रबंधों मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि दिये गये निर्देशों के अनुसार चुनाव के दौरान आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे। वीडियो कान्फ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है। राजस्व तथा पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जायेंगे। जिससे मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सके। वीडियो कान्फ्रेसिंग में डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।

    Share:

    भाजपा से एक और बागी ने ली कांग्रेस की सदस्यता..अंतिम दिन 228 नामांकन

    Sun Jun 19 , 2022
    नागदा। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को कुल 228 नामांकन फार्म जमा हुए। टिकट को लेकर चल रहे घमासान के बाद बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका लगा। पूर्व पार्षद विनिता शर्मा के पति कमल शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस ज्वाइन की थी। शनिवार को उन्होंने वार्ड नंबर 22 से नामांकन दाखिल किया। शनिवार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved