इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा दी गई सूची के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है। जिलों को भेजी गई सूची के आधार पर अब स्टार प्रचारकों पर न केवल आयोग की नजर रहेगी, बल्कि जिले भी अपने अपने क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे। तीन पार्टियों ने 40-40 तो सपाक्स ने दस नेताओं की सूची जारी की।
लोकसभा निर्वाचन के लिए राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। जिन क्षेत्रों में पहले दौर का मतदान किया जाना है, वहां स्टार प्राचरकों द्वारा रैली और सभाएं आयोजित की जाने लगी हैं। पार्टियों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को उपलब्ध करा दी थी, जिसके आधार पर बहुजन समाज पार्टी ने जहां 40 प्रचारक प्रथम व द्वितीय चरण के प्रचार के लिए नामित किए हैं, वहीं भाजपा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण के मतदान के लिए 40 प्रचारकों की सूची आयोग को पहुंचाई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रथम चरण के लिए भी 40 नामों की सूची भेजी है, वहीं दूसरी तरफ सपाक्स पार्टी के दस प्रचारक ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए चेहरे बनेंगे। बहुजन समाज पार्टी ने मायावती, आनंदकुमार, आकाश आनंद, रामसिंहगौतम सहित 40 प्रचारकों की सूची नाम पद सहित पहुंचाई है। वहीं भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्रसिंह मोदी, जगतप्रताप नड्ढा, राजनाथसिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी सहित इंदौर के कैलाश विजयवर्गीय जैसे प्रमुख चेहरों को शामिल करते हुए 40 नाम जारी किए। ये सभी 40 प्रमुख नेता अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न चरणों के मतदान के लिए प्रचार करेंगे, जिन पर आयोग की कड़ी नजर बनी रहेगी।
सपाक्स के दस ही नाम
सपाक्स पार्टी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए दस स्टार प्राचरकों की सूची उपलब्ध कराई गई है। डा. हीरालाल त्रिवेदी, डा. वीणा घाणेकर, आरके मिश्रा, विजयलक्ष्मी शुक्ला, हरिओम गुप्ता, सुरेश शुक्ला जैसे नाम इस सूची में शामिल हैं। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भंवर जितेंद्रसिंह व इंदौर के पूर्व विधायक जीतू पटवारी सहित 40 प्रमुख नेताओं की सूची थमाई है। ये सभी लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसका खर्च भी पार्टी के खाते में जोड़ा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved