- 6 जुलाई से पहले घर-घर जाकर बांटेंगे निर्वाचन में लगाए कर्मचारी, आज से निगम चुनाव की ड्यूटी में लगाए कर्मियों का प्रशिक्षण भी
उज्जैन। लोकसभा-विधानसभा की तर्ज पर निगम चुनाव में भी आयोग घर-घर मतदाता पर्ची बंटवाएगा। सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान से पहले घर-घर मतदाता पर्ची पहुंच जाए। उज्जैन निगम के 54 वार्डों में 4 लाख 61 हजार 103 मतदाता हैं। लिहाजा इतनी पर्चियां निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा बांटी जाएगी। चुनाव प्रचार सामग्री के साथ-साथ मतदाता पर्चियों की प्रिंटिंग का काम भी निर्वाचन कार्यालय ने शुरू करवा दिया है। उज्जैन में चूंकि पहले चरण में ही 6 जुलाई को मतदान होना है, लिहाजा उससे पहले ये मतदाता पर्चियां बंट जाएंगी।
11 जून को उज्जैन निगम सहित आठों नगर परिषदों में भी निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही महापौर और पार्षद पदों के लिए नामांकन जमा करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ है। नामांकन जमा होने की अंतिम तिथि 18 जून को दोपहर 3 बजे तक रहेगी। वहीं जितने भी नामाकंन-पत्र 18 जून तक जमा होंगे, उनकी जांच का काम 20 जून को और नाम वापसी 22 जून रहेगी और उसी दिन दोपहर 3 बजे बाद जितने उम्मीदवार मैदान में बचेंगे, उन्हें चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा और फिर 6 जुलाई को सुबह 7 से 5 बजे तक ईवीएम के जरिए मतदान कराया जाएगा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के मुताबिक आयोग के निर्देश पर नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करवाया जाएगा। आठों नगर परिषदों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के निगम में आने वाले 54 वार्डों में भी मतदाता पर्ची बंटेगी, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। वार्डवार जो मतदाता सूची तय की गई है, उसके मुताबिक सभी 54 वार्डों में 4 लाख 61 हजार 103 मतदाता हैं, जिन्हें ये पर्चियां घर-घर जाकर दी जाएगी। इनमें 2 लाख 30 हजार 879 पुरुष और 2 लाख 30 हजार 177 महिलाएं और 47 थर्ड जेंडर शामिल हैं। निगम चुनाव में 2 हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।