प्रारंभिक जांच में ही 80 लाख के स्टाक का अंतर मिला
इंदौर। वाणिज्यक कर विभाग की टीम ने नसिया रोड स्थित एक कॉपर स्क्रैप फर्म पर छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों की टीम जब पहुंची तो हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में ही 80 लाख रुपए के स्टाफ का अंतर निकला है। जांच की कार्यवाही अभी जारी है।वाणिज्य कर विभाग के कमिश्नर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर एंटी इवीजन विंग के अधिकारियों ने नसिया रोड स्थित माहेश्वरी एजेंसी पर छापा मारा। कॉपर स्क्रैप की ट्रेडिंग करने वाली इस फर्म द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों सहित महाराष्ट्र और दिल्ली सहित अन्य राज्यो से भी माल मंगाया जाता है। फर्म द्वारा विभाग को अंधेरे में रखते हुए स्टॉक में भारी गड़बड़ी की गई है। प्रारंभिक जांच में ही 80 लाख रुपए से अधिक के स्टाक का अंतर मिला है। इसके अलावा कच्चे बिलों के जरिए भी माल बेचा गया है। फर्म से बड़ी संख्या में दस्तावेज भी जब किए हैं जिनमें कई फर्जी व कच्चे बिल हैं जिसमें खरीदी की लेखा-जोखा का उल्लेख है। जांच की कार्यवाही अभी जारी है, जिसमें टैक्स चोरी की राशि और बढ़ने की संभावना प्रबल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved