बड़ी खबर व्‍यापार

सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर, तेल कंपनियों ने 30 रुपये घटाए दाम

नई दिल्ली। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव किया गया है। तेल विपणन कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया गया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज यानी 1 जुलाई से 30 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1646 रुपये हो गई है।


हाल के महीनों में लगातार वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। 1 जून को 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 69.50 रुपये की कटौती की गई थी, जिससे कीमत घटकर 1,676 रुपये हो गई थी। इससे पहले 1 मई, 2024 को प्रति सिलेंडर 19 रुपये की एक और कटौती हुई थी। कीमतों में लगातार कटौती से चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में परिचालन लागत से जूझ रहे कारोबारों को राहत मिली है।

Share:

Next Post

बिजली विभाग ने थमा दिया मजदूर को 31 लाख का बिल

Mon Jul 1 , 2024
पटना (Patna)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur district of Bihar) में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही (Negligence) सामने आई है। दरअसल, बिजली विभाग ने एक मजदूर परिवार (labor family) को 31 लाख का बिल भेज कर झटका दे दिया जबकि मजदूर के घर पर केवल 3 बल्ब और 2 पंखे ही चलते हैं। बिल देखकर […]