img-fluid

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 16.5 रुपये की बढ़ोतरी, लगातार पांचवें महीने बढ़े दाम

December 01, 2024

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव खत्म होते ही लोगों को महंगाई की मार (Effect of Inflation) लगी है। तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बदलाव कर दिया है। इसके मद्देनजर 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी (Prices Hiked) की गई है। बढ़ी हुई कीमतें आज यानी रविवार से ही लागू हो गई हैं।

बढ़ी कीमतों के बाद राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर खुदरा बिक्री मूल्य 1,818.50 रुपये में मिलेगा। 5 किलोग्राम वाले एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में भी चार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत भी 16.50 रुपये बढ़ाकर 1,818.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी। यह वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में लगातार पांचवी मासिक वृद्धि है। इससे पहले बीते महीने भी 19 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दरों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। एक अक्टूबर को 48.5 रुपये की बढ़ोतरी से इसकी कीमत 1,740 रुपये हो गई थी। इससे पहले कीमत में एक अगस्त को 6.5 रुपये प्रति सिलेंडर और एक सितंबर को 39 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

Share:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- भारत अब लेने वाला नहीं देने वाला देश है

Sun Dec 1 , 2024
इंदौर। विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) पर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय (Devi Ahilya University) सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत देश में टिटनेस (Tetanus) की दवा आने में 40 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved