img-fluid

लगातार दूसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की दरों में इजाफा

October 01, 2024

– पिछले माह ही बढ़े थे 19 किलो के सिलेंडर पर 38 रुपए

इंदौर। गैस कंपनियां (Gas companies) लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder.) के दामों में बढ़ोत्तरी करती जा रही है। पिछले महीने भी गैस कंपनियों ने दामों में बढ़ोत्तरी की थी और आज से फिर 19 किलो के सिलेंडर पर 48 रुपए बढ़ा दिए हैं। इससे होटल, रेस्टारेंट और कमर्शियल गैस का उपयोग करने वालों पर असर होगा। सरकार ने इस बार भी घरेलू उपभोक्तों को राहत दी है।

वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। पूर्व की तरह अभी भी 831 रुपए में सिलेंडर मिलता रहेगा और जिन्हें सब्सिडी वाले सिलेंडर मिल रहे हैं, उनकी सब्सिडी भी यथावत रहेगी, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम इस बार बढ़ गए हैं। आज से 19 किलो का गैस सिलेंडर 1846 रुपए में मिलेगा जो पिछले महीने 1798 रुपए का आ रहा था। इसके दाम में 48 रुपए की वृद्धि की गई है, जबकि 1 सितम्बर को ही कंपनियों ने इसमें 38 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी। वहीं 47 किलो के गैस सिलेंडर में 122 रुपए सीधे-सीधे बढ़ा दिए हैं जो आज से 4 हजार 613 रुपए में मिलेगा। यह सिलेंडर 1 सितम्बर से 4 हजार 491 रुपए में मिल रहा था, जिसमें 44 रुपए की वृद्धि की गई थी। वहीं 5 किलो का अप्पू गैस सिलेंडर अब 555 रुपए में मिलेगा। इसमें 11 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। कुल मिलाकर कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में ही लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है, जबकि घरेलू में अभी पिछले कई महीनों से राहत है।


दरअसल, एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के नए रेट (New Rate) आज 1 अक्टूबर को जारी हो गए हैं। दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों से ठीक पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका (Inflation shock to Consumers) लगा है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम (Commercial LPG cylinder prices.) में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी (Increased Rs 50.) की गई है।

मध्य प्रदेश में इतने बड़े दाम
इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक 1 अक्टूबर 2024 से कमर्शियल गैस के दाम
19 किलो में 48 रुपए बढ़ाए
47 किलो में 122 रुपए बढ़ाए
5 किलो में 11 रुपए बढ़ाए

मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये का हो गया है। इससे पहले सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट करीब 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हुए थे। पहले यह 1652.50 रुपये का था। 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में अब 48 रुपये महंगा हो गया है।

आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिले रहा है। कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।

पटना से गुरुग्राम तक सिलेंडर के दाम बढ़े
गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1756 रुपये पर पहुंच गए हैं। जबकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है। बिहार के पटना में भी सिलेंडर महंगा हुआ है। पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1995.5 रुपये में मिलेगा तो घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 892.50 रुपये में मिलेगा।

लखनऊ, जयपुर, आगरा के रेट
उत्तर प्रदेश के आगरा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये ही हैं, लेकिन अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1793.5 रुपये हो गया है। लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1861 रुपये में। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है। दूसरी ओर यहां 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1767.5 रुपये का हो गया है।

Share:

एमपी: जबलपुर में मुसलमानों ने निकाला मार्च, कहा- मस्जिद विवाद पर कोर्ट के फैसले का करेंगे पालन

Tue Oct 1 , 2024
जबलपुर. मध्य प्रदेश (MP) के जबलपुर (Jabalpur) में 100 से ज्यादा मुसलमानों (Muslims) ने तिरंगा लहराते (waving the tricolour) हुए मार्च (march ) निकाला और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर दावा किया कि वे दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर एक निर्माणाधीन मस्जिद (mosque) पर अदालत (court) के फैसले का पालन करेंगे. यह मार्च शुक्रवार को बजरंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved