नई दिल्ली/ढाका (New Delhi/Dhaka)। भारत और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर अपमानजनक टिप्पणी (derogatory comment) किये जाने के मामले में मालदीव (maldives) के तीन नेताओं पर गाज गिरी है। मालदीव सरकार ने मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया है। इसके बाद निलंबित मंत्री महमूद मस्जिद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपना अकाउंट निष्क्रिय कर दिया। यहां कि खबर आ रही है कि इस पूरे मामले में मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब सफाई देने भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे।
दरअसल, मालदीव में नई सरकार बनने के साथ ही भारत के साथ संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई थी। इस बीच वहां की मंत्री मरियम शिउना और अन्य नेताओं के भारत विरोधी बयानों ने आग में घी डालने का काम किया। भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved