• img-fluid

    कमांड अस्पतालों को मिलीं ‘रक्षा मंत्री ट्रॉफी’, बेंगलुरु के वायु सेना कमांड अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ घोषित

  • October 16, 2020

    नई दिल्ली । सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के लिए बेंगलुरु के वायु सेना कमांड अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ और सेना की पूर्वी कमान, कोलकाता के कमांड अस्पताल को दूसरे नम्बर पर सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। वर्ष 2019 के लिए दोनों कमांड अस्पतालों को ‘रक्षा मंत्री ट्रॉफी’ से नवाजा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दोनों कमांड अस्पतालों को ट्राफियां देकर सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह में रक्षा सचिव समेत वरिष्ठ सेवा और नागरिक गण्यमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

    रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर दोनों अस्पतालों ने सशस्त्र बलों को सराहनीय चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराईं। सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के दोनों अस्पतालों ने युद्धक चिकित्सा सहायता से लेकर सैन्य भूमिकाओं में तैनात सैन्य टुकड़ियों तक, मध्य-जोनल, ज़ोनल और तृतीयक देखभाल केंद्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं के महानिदेशक और आर्मी मेडिकल कोर के सीनियर कर्नल कमान्डेंट लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी ने इस अवसर पर सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा की व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए हर समय प्रयास करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने ऑपरेशन और शांतिकाल में मानवीय सहायता और आपदा राहत के समय चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सभी चुनौतियों को पूरा करने के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा की तैयारियों पर जोर दिया।

    सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के कमांड हॉस्पिटल्स की स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता पहचानने और उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए 1989 में ‘रक्षा मंत्री ट्रॉफी’ की शुरुआत की गई थी। इसके लिए लेफ्टिनेंट जनरल समकक्ष एक सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अधिकारी की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया है। यही समिति अस्पतालों में जाकर किये गए मूल्यांकन के आधार पर व्यापक चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक वर्ष पुरस्कार के लिए अस्पतालों के नामों की सिफारिश करती है।

    Share:

    कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित

    Fri Oct 16 , 2020
    नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कोरोना (COVID-19) पाए गए हैं. आजाद ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुलाम नबी आजाद होम क्वारंटाइन (home quarantine) में चले गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved