• img-fluid

    जल्द आने वाली है ‘मेड इन इंडिया’ एंटी कोविड पिल्स, ये है खासियत

    November 11, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना(Corona virus) से जारी भारत (India) की लड़ाई में अब देश को एक नया हथियार मिलने जा रहा है। यह एक गोली(anti covid pills) है जो कोरोना के मरीजों को दी जाएगी और उनके अस्पताल में भर्ती होने और मौत के खतरे को कम (will reduce the risk of death) करेगी। कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए मर्क की एंटीवायरल दवा मोलनुपिरवीर(Merck’s antiviral drug mollupiravir) की कुछ ही दिनों में इमरजेंसी यूज (emergency use) की मंजूरी मिल जाएगी। कोविड स्ट्रैटजी ग्रुप(covid strategy group), सीएसआईआर(CSIR) के अध्यक्ष डॉ राम विश्वकर्मा ने बताया कि यह दवा उन व्यस्कों के लिए होगी जिनमें कोरोना के गंभीर लक्षण होंगे या जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने का खतरा होगा।


    डॉ राम विश्वकर्मा ने बताया कि फाइजर की गोली पैक्सलोविड में अभी कुछ समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि दो दवाओं के आने से काफी असर पड़ेगी। यह महामारी में लड़ने में टीकाकरण से ज्यादा प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मोलमनुपिरवीर जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी। पांच ऐसी कंपनियां है जो दवा निर्माता के साथ मिलकर काम कर रही हैं. मुझे लगता है कि ऐसे में कभी भी हमें इसे इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है।

    वहीं फाइजर ने अपने एक बयान में कहा कि उनकी दवा पैक्सलोविड कोमजोर मरीजों में अस्पताल में भर्ती होने या मौत के जोखिम को 89 प्रतिशत तक कम करती है। मर्क ने पहले ही पांच कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट किया है और जिस तरह से मर्क ने कई कंपनियों को यह लाइसेंस दिया है, फाइजर भी ऐसा करेगा क्योंकि फाइजर को वैश्विक उपयोग के लिए आवश्यक दवाओं के निर्माण के लिए भारतीय क्षमता का उपयोग करना होगा।

    Share:

    अगले सप्‍ताह से इन 4 राशि वालों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति

    Thu Nov 11 , 2021
    नई दिल्ली। मनुष्य को जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आप साहस को अपना मित्र नहीं बनाएंगे तो जीवन की राह मुश्किल हो जाती है। चाणक्य (Chanakya) कहते हैं कि साहस के साथ आप विपरीत से विपरीत स्थिति को भी पार कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में देवगुरु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved