• img-fluid

    मप्र में नहीं दी जाएगी कॉमेडियन वीर दास के कार्यक्रम को परमीशन, गृहमंत्री बोले- देश से माफी मांगगी होगी

  • November 19, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कॉमेडियन वीर दास(Comedian Vir Das) को प्रदेश में कार्यक्रम करने की परमीशन नहीं दी(Comedian Vir Das Madhya Pradesh Ban) जाएगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही. ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’(I come from to India) में भारत का मजाक बनाने के लिए वीर दास(Vir Das) के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों और कलाकारों ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश को ‘भीख’ में आजादी मिलने को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) के हाल ही के विवादित बयान पर चुप क्यों हैं.



    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा, ‘हम ऐसे मसखरे को कार्यक्रम नहीं करने देंगे. अगर वह माफी मांगते हैं तो हम इस पर विचार करेंगे.’ उन्होंने कहा कि कुछ मसखरे हैं जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और कपिल सिब्बल और अन्य कांग्रेसी नेता उनके समर्थक हैं. मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विदेशी जमीन पर भारत को बदनाम करते हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ भी ऐसा करते हैं.’ दरअसल दास ने सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ टाइटल वाला छह मिनट का यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके हालिया कार्यक्रम का हिस्सा है.

    कांग्रेस उठा रही सवाल
    वीर दास ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई, बलात्कार और महिलाओं से संबंधित मुद्दे और कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कीं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें देश-विरोधी कहा जा रहा है और देश के तमाम हिस्सों में उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हो चुकी हैं. गृह मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा कॉमेडियन वीर दास को प्रदेश में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं देने के निर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान पर चुप हैं कि भारत को ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’ और ‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली’ जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई.

    भाजपा ने दिया जवाब
    प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कंगना रनौत न तो उनकी पार्टी की सदस्य हैं और न ही भाजपा ने रनौत के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस नेता दास का समर्थन कर रहे हैं जिन्होंने अमेरिका में हमारे देश की छवि को धूमिल किया है.

    Share:

    कैंसर के इलाज में गैर कोडिंग RNA की हो सकती है बड़ी भूमिका, वैज्ञानिकों को मिले संकेत

    Fri Nov 19 , 2021
    तिरूवनंतपुरम। जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च के पूर्व अध्यक्ष(Former President of Jawaharlal Nehru Center for Advanced Scientific Research) और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एमआरएस राव (Senior Scientist Dr. MRS Rao) ने कहा कि लॉन्ग नॉन कोडिंग राइबोन्यूक्लिक एसिड Long noncoding ribonucleic acid (lncRNA) की कैंसर रिसर्च (cancer research) में ज्यादा स्टडी नहीं हुई है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved