भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कॉमेडियन वीर दास(Comedian Vir Das) को प्रदेश में कार्यक्रम करने की परमीशन नहीं दी(Comedian Vir Das Madhya Pradesh Ban) जाएगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही. ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’(I come from to India) में भारत का मजाक बनाने के लिए वीर दास(Vir Das) के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों और कलाकारों ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश को ‘भीख’ में आजादी मिलने को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) के हाल ही के विवादित बयान पर चुप क्यों हैं.
कांग्रेस उठा रही सवाल
वीर दास ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई, बलात्कार और महिलाओं से संबंधित मुद्दे और कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कीं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें देश-विरोधी कहा जा रहा है और देश के तमाम हिस्सों में उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हो चुकी हैं. गृह मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा कॉमेडियन वीर दास को प्रदेश में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं देने के निर्देश जारी कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान पर चुप हैं कि भारत को ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’ और ‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली’ जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई.
भाजपा ने दिया जवाब
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कंगना रनौत न तो उनकी पार्टी की सदस्य हैं और न ही भाजपा ने रनौत के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस नेता दास का समर्थन कर रहे हैं जिन्होंने अमेरिका में हमारे देश की छवि को धूमिल किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved