• img-fluid

    विदेश में इंडिया की बदनामी करने वाले कॉमेडियन वीर दास भारत लौटे! लोगों ने गुस्‍से में किया ऐसा स्वागत

    November 29, 2021

    मुंबई। एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Actor and Comedian Vir Das) अपने ‘टू इंडियाज’ (Two Indias) वीडियो को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनके इस वीडियो का लोगों ने जमकर विरोध किया था. वहीं कुछ लोग उन्हें सपोर्ट भी करते नजर आए थे. वीर दास (Vir Das) इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड (International Emmy Awards) में शामिल होने के लिए अमेरिका(US) गए थे, लेकिन अब वह इंडिया वापस आ गए (back to india) हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट में नजर आ रहे हैं. हालांकि वीर दास (Vir Das) को वापस मुंबई में देख लोग भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.



    वीर दास (Vir Das) का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वीर दास (Vir Das) और उनकी पत्नी एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि, जैसे ही यह वीडियो आया, कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, ‘देशद्रोही वापस आ गया’ दूसरे ने कमेंट किया,’इसे देश से बाहर कर देना चाहिए.’ एक यूजर लिखते हैं कि ‘एफआईआर हुआ था ना, अरेस्ट करो.’ वहीं एक अन्य ने कहा, ‘लौट के बुद्धू घर को आया.’
    बता दें कि वीर दास (Vir Das) ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एक शो के दौरान (टू इंडियाज़) नाम की कविता पढ़ी थी. जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ (I Come from Two Indias) नाम से रिलीज किया था, जिसके बाद से वीर दास लोगों के निशाने पर बने हुए हैं. उनके इस वीडियो को लेकर जमकर बवाल मचा था.

    क्या थी वीर दास की कविता?
    ‘मैं एक उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में उनका गैंगरेप हो जाता है. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम ट्विटर पर बॉलीवुड को लेकर बंट जाते हैं, लेकिन थियेटर के अंधेरों में बॉलीवुड के कारण एक होते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां बच्चे एक-दूसरे का हाथ भी मास्क पहन कर पकड़ते हैं, लेकिन नेता बिना मास्क एक-दूसरे को गले लगाते हैं. इसके साथ ही वीर दास (Vir Das) ने अपनी इस कविता में देश के तमाम मुद्दों पर कटाक्ष किया था, जो देश के लोगों को पसंद नहीं आया और उनका विरोध करना शुरू कर दिया.

    Share:

    विवाहित महिला प्रकाश पर्व मनाने गई लाहौर, पाकिस्तानी से कर ली शादी, सिख धर्म छोड़कर कबूला इस्लाम

    Mon Nov 29 , 2021
    नई दि‍ल्ली। पति के साथ श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) का प्रकाश पर्व (Prakash Parv ) मनाने लाहौर(Lahore) गई एक महिला ने मुल्तान निवासी पाकिस्तानी शख्स से लाहौर में ही निकाह (woman married a Pakistani man from Multan in Lahore) रचा लिया. महिला पश्च‍िम बंगाल की राजधानी कोलकाता की रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved