मुंबई। एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Actor and Comedian Vir Das) अपने ‘टू इंडियाज’ (Two Indias) वीडियो को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनके इस वीडियो का लोगों ने जमकर विरोध किया था. वहीं कुछ लोग उन्हें सपोर्ट भी करते नजर आए थे. वीर दास (Vir Das) इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड (International Emmy Awards) में शामिल होने के लिए अमेरिका(US) गए थे, लेकिन अब वह इंडिया वापस आ गए (back to india) हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट में नजर आ रहे हैं. हालांकि वीर दास (Vir Das) को वापस मुंबई में देख लोग भड़क गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
क्या थी वीर दास की कविता?
‘मैं एक उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में उनका गैंगरेप हो जाता है. मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम ट्विटर पर बॉलीवुड को लेकर बंट जाते हैं, लेकिन थियेटर के अंधेरों में बॉलीवुड के कारण एक होते हैं. मैं उस भारत से आता हूं, जहां बच्चे एक-दूसरे का हाथ भी मास्क पहन कर पकड़ते हैं, लेकिन नेता बिना मास्क एक-दूसरे को गले लगाते हैं. इसके साथ ही वीर दास (Vir Das) ने अपनी इस कविता में देश के तमाम मुद्दों पर कटाक्ष किया था, जो देश के लोगों को पसंद नहीं आया और उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved