img-fluid

आज 43 वां जन्मदिन मना रहे ‘मशहूर गुलाटी’ के नाम से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

August 03, 2020

मशहूर गुलाटी और गुत्थी के नाम से मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कल यानी 3 अगस्त को अपना 43 वां जन्मदिन मनाएंगे। 3 अगस्त, 1977 को हरियाणा में जन्मे सुनील ग्रोवर ने पंजाब युनिवेर्सिटी चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स की डिग्री ली। सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत दिवंगत अभिनेता एवं कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ साल 1995 में कॉमेडी शो ‘फुल टेंशन’ से की थी।इसके बाद सुनील सब टीवी के पहले साइलेंट शो गुंटूर गूं में भी दर्शकों को हंसाते नजर आये थे। इसके अलावा भी सुनील टेलीविजन के कई शोज में होस्ट के रूप में नजर आये, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ से। इस शो में सुनील को भूमिकाओं में नजर आये जिनके लिए उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिली।इस शो में उन्होंने रिंकू भाभी, मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार में दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और अपनी कॉमेडी एवं एक्टिंग से लाखों दर्शकों के दिलों को जीता । इसके अलावा सुनील के कॉमेडी शोज में फुल टेंशन, प्रोफेसर मनी प्लांट, क्या आप पांचवी फेल चम्पू है, कॉमेडी सर्कस, कानपुर वाले खुर्राना आदि शामिल हैं।छोटे पर्दे के अलावा सुनील बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं।सुनील बड़े पर्दे पर सबसे पहले साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आये। काजोल और अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म में सुनील ने एक बार्बर का किरदार निभाया था। इसके बाद वह द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, इंसान, गजिनी, जिला गाजियाबाद , हीरोपंती, गब्बर इज बैक, वैशाखी लिस्ट, बाघी, भारत आदि फिल्मों में भी अभिनय करते नजर आ चुके हैं। सुनील सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है और उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में हैं।
सुनील ग्रोवर की पत्नी का नाम आरती है और वह एक इंटीरियर डिजाइनर है। सुनील और आरती का एक बेटा है,जिसका नाम मोहन है।

Share:

देसी स्टाइल में बने रक्षाबंधन के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Mon Aug 3 , 2020
कला किसी परिचय का मोहताज नहीं होती है।यह साबित कर दिया है बेगूसराय के तीन नवोदित कलाकारों ने। रक्षाबंधन के मौके पर यूं तो प्रत्येक साल ढेर सारे गीत बनाए जाते हैं। लेकिन बेगूसराय में भाई-बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन पर तीन नए कलाकारों द्वारा बनाए गए वीडियो सांग ने सोशल मीडिया पर तहलका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved