• img-fluid

    कॉमेडियन Sugandha Mishra ने की Sanket Bhosle से सगाई, शेयर की फोटो

  • April 18, 2021

    नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन्स सुगंधा मिश्रा(Comedian Sugandha Mishra) और संकेत भोसले(Sanket Bhosle) ने सगाई (Engagement) कर ली है. पिछले कुछ समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब रिलेशनशिप (Relationship) को आगे बढ़ाने का दोनों ने फैसला ले लिया है. एक रोमांटिक फोटो शेयर कर सुगंधा मिश्रा(Sugandha Mishra) ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. बता दें कि सुगंधा मिश्रा कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कई बार नजर आई हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by 𝐒𝐔𝐆𝐀𝐍𝐃𝐇𝐀 𝐌𝐈𝐒𝐇𝐑𝐀 (@sugandhamishra23)

    सुगंधा ने संकेत भोसले संग खुद की एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा के लिए #gettingmarried.’ टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सुगंधा और संकेत को बधाई देते हुए कॉमेंट किए हैं. टोनी कक्कड़ ने कॉमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो आप दोनों को, कितना अच्छा लग रहा है यह सुनकर.”

    बता दें कि कॉमेडियन संकेत भोसले ने भी सुगंधा मिश्रा संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे अपनी सनशाइन मिल चुकी है.’ इसके साथ ही संकेत ने सुगंधा को टैग किया हुआ है.



    मालूम हो कि संकेत और सुगंधा का नाम कई बार साथ में सामने आया. दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट इस बात को हवा देते थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान जारी नहीं किया था. कुछ समय पहले सुगंधा ने संकेत संग अपने तालमेल को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. और वह जो ‘मैंने प्यार किया’ का डायलॉग है न कि दोस्ती की है, निभानी पड़ेगी तो दोस्ती निभा रहे हैं. हम दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार है. हम दोनों ही एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं. मैं और कुछ नहीं कह सकती.

    Share:

    कोरोना से निपटने PM Modi की अहम बैठक, Vaccine उत्पादन के लिए दिए ये निर्देश

    Sun Apr 18 , 2021
    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर शनिवार देर रात विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस आपदा से निटपने के लिए कई आदेश दिए. पीएम (PM Modi) ने बैठक में कहा कि देश में कोरोना दवाओं(Corona Medicine) की कमी को पूरी करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved