नई दिल्ली । जानेमाने कॉमेडियन (Famous Comedian) और अभिनेता (Actor) राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) को दिल का दौरा पड़ा (Suffered Heart Attack) । उन्हें दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है (Has been Admitted)। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है।
राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह जिम में वर्कआउट करने के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा । वह एम्स में भर्ती है, वह ठीक है और होश में है। बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते समय वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। डिस्चार्ज होने से पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए निगरानी में रखा जाएगा।
राजू टेलीविजन का जानामाना नाम है। वो देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं, जो कई राजनेताओं की नकल करके लोकप्रिय हुए। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि ‘जनता से जुड़ना बहुत जरूरी है. कॉमेडी मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाने के बारे में नहीं है; यह किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाकर, बारीकी से जीवन की स्थितियों को हास्यप्रद बनाने के बारे में है।
गौरतलब है कि, राजू श्रीवास्तव मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आये थे। उन्होंने टेलीविजन के लोकप्रिय रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन तीन में भी हिस्सा लिया था। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में मंच पर आने के बाद दर्शकों को उनकी कॉमेडी के टैलेंट का पता चला। उनके पुराने वीडियोज यूट्यूब पर सर्च किये जाते हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved