कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की आगामी फिल्म ‘ज़्विगाटो’ इस समय चर्चा में है। इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय (delivery boy) और दो बच्चों के पिता का किरदार निभा रहे हैं ।
मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा की आगामी फिल्म ‘ज़्विगाटो’ इस समय चर्चा में है। इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय और दो बच्चों के पिता का किरदार निभा रहे हैं । वहीं फिल्म में शहाना गोस्वामी फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार में हैं । सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है ।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के किसी के घर में झांकने से होती है। उनके हाथ में खाने के डब्बे हैं। पीठ पर बैग और सिर पर बाइक का हेलमेट। वह लिफ्ट के पास जाते हैं तो देखते हैं ऑर्डर करने वाला शख्स घर का दरवाजा खुला छोड़े सो रहा है। कपिल उसके पास जाते हैं और कहते हैं- सर खाना लाए हैं।’
[relpst]
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कपिल (Kapil Sharma) का अपना एक छोटा सा परिवार है। वह अपने बेटे से कहते हैं कि आज हम दस डिलीवरी करेंगे। बाद में उनकी बेटी कहती है आप कुछ और काम क्यों नहीं देखते डिलीवरी बॉय का काम आसान नहीं है। ट्रेलर में उनकी पत्नी को भी पैसों की तंगी के कारण घर से बाहर निकल कर काम करते हुए दिखाया गया है। कुल मिलकर फिल्म का ट्रेलर दिखाती है किसी भी डिलीवरी बॉय की लाइफ कितनी संघर्ष भरी होती है और वह अपने परिवार के लिए कितनी मेहनत करता है।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी इस नई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फैंस को भी इस फिल्म का इंतजार है। फिल्म का निर्देशन मशहूर अभिनेत्री व निर्देशिका नंदिता दास कर रही हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved