img-fluid

कॉमेडियन Kapil Sharma की व्हीलचेयर पर बैठे Photos देख फैंस हैरान, जानिए क्या हुआ ?

February 23, 2021

कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. 1 फरवरी को उन्होंने दूसरी बार पिता (Father) बनने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी.
अब व्हीलचेयर पर बैठे कप‍िल की लेटेस्ट फोटोज (Latest Photos) फैंस को हैरान कर रही है. दरअसल, सोमवार को कप‍िल एयरपोर्ट (Airport) से व्हीलचेयर पर बैठे बाहर निकलते स्पॉट किए गए. वे एक स्टाफ की मदद से व्हीलचेयर (Wheel Chair) पर बैठकर बाहर आते दिखे. उनकी ये फोटोज देख सभी को हैरानी हो रही है.


लोगों के लिए कप‍िल की यह फोटोज काफी शॉकिंग (Shocking)है और सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इसी के साथ लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं. ना कप‍िल की किसी दुर्घटना ना ही किसी चोट की खबर हे ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है. एक यूजर ने कप‍िल को सोनू सूद से सलाह लेने का सजेस्शन देते हुए लिखा- ‘क्या हुआ कप‍िल जी..पिछले 2 रव‍िवार से आप शो में नहीं द‍िख रहे हैं. पर‍िवार में या प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) में कोई परेशानी तो नहीं…सोनू सूद (Sonu Sood) जी से सलाह ले सकते हैं.’

फिलहाल कप‍िल के व्हीलचेयर पर बैठने की वजह सामने नहीं आई है, तो इसल‍िए ऐसा क्यों है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. फैंस कप‍िल की इन फोटोज को देखकर परेशान हैं. एक यूजर ने ट्वीट (Tweet) किया- आपको क्या हुआ कप‍िल जी? आपकी व्हीलचेयर वाली पिक्स देखी…आप ठीक तो हो ना…प्लीज अपना बहुत ख्याल रखें…आप हमारे लिए बेशकीमती हैं..हमारी जान हो आप…प्लीज कुछ अपडेट देने की कोश‍िश कीज‍िए अपनी हेल्थ की. God Bless You Kapil ji

कप‍िल ने हाल ही में बेटी अनायरा (Anayara) संग अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. उन्होंने फैंस को गुड मॉर्न‍िंग विश (Good Morning Wish) करते हुए ये फोटो शेयर की थी. उनकी इस प्यारी सी फोटो पर 20 लाख से भी अध‍िक लोगों के व्यूज थे.

मालूम हो कि कप‍िल ओर उनकी पत्नी गिन्नी (Wife Ginni) चतरथ ने 1 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. कप‍िल ने ट्वीट किया था- ‘नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे ने जन्म लिया. भगवान की कृपया से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आशीर्वाद और प्रार्थना. आई लव यू ऑल गिन्नी और कपिल gratitude’

कुछ समय पहले ही कपिल ने गिन्नी के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. ट्विटर पर #AskKapil के दौरान कॉमेडियन से एक फैन ने पूछा- कपिल शर्मा सर, शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा था, ”क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना है.”

वर्क फ्रंट (Work Front ) पर, कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स ( Netflix) पर नजर आने वाले हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिये इस बात का ऐलान किया था. कुछ समय पहले कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर Behind The Jokes With Kapil नाम की सीरीज की भी शुरुआत की है.

Share:

परदेशीपुरा : प्रेमी के कारण की प्रेमिका ने आत्महत्या

Tue Feb 23 , 2021
इंदौर। प्रेमिका की आत्महत्या (Suicide) के मामले की पुलिस (Police) ने जांच की तो सामने आया कि उसके प्रेमी ने उसे जान देने के लिए मजबूर किया था। वह कई बार उसने मरने के लिए कहता था। एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार( TI Ashok Patidar)  ने बताया कि बीते दिनों पुरानी जीवन की फेल की रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved