• img-fluid

    एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंसे कॉमेडियन कपिल शर्मा, प्रमोटर ने लगाया गंभीर आरोप

  • July 03, 2022

    नई दिल्ली। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इंडस्ट्री के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक हैं. कपिल की कॉमेडी ने सालों से लोगों को हंसाया है. उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) को फैंस ने खूब पसंद किया था. जून के महीने से कपिल अपने कॉमेडी शो की टीम के साथ यूएस और कनाडा के टूर (Kapil Sharma US Canada Tour) पर निकले हुए हैं. ऐसे में अब उनपर एक गंभीर आरोप लगाया गया है.



    कपिल पर लगा बड़ा आरोप
    अपनी टीम के साथ इन दिनों कपिल शर्मा कनाडा में शोज कर रहे हैं. उनके साथ टूर पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), कीकू शारदा (Kiku Sharda), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) और राजीव ठाकुर हैं. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, अमेरिका के एक जाने-माने प्रमोटर ने कपिल शर्मा पर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का इल्जाम लगाया है.

    प्रमोटर का कहना है कि कपिल ने छह शहरों में परफॉर्म करने का वादा किया था, जिसमें से एक में वह शो करने नहीं पहुंचे. साथ ही उन्होंने कहा कि एक शहर में परफॉर्म ना करने पर कपिल ने उन्हें नुकसान का हर्जाना भरने का वादा भी किया है.

    कानूनी रास्ता अपनाएंगे प्रमोटर
    ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमित जेटली नाम के प्रमोटर ने कहा, ‘उन्होंने परफॉर्म नहीं किया और ना ही उन्होंने हमारी कॉल का जवाब दिया. हमने कोर्ट के सामने कई बार उनसे बात करने की कोशिश की.’ प्रमोटर का कहना है कि वह कपिल शर्मा के खिलाफ कानूनी कदम जरूर उठाएंगे. फिलहाल न्यूयॉर्क के एक कोर्ट में यह मामला पेंडिंग है.

    आत्महत्या करना चाहती थीं ‘दीया और बाती हम’ फेम Surbhi Tiwari, बोलीं- मोटी कहते थे ससुराल वाले, खाने-पीने पर लगाई पाबंदी

    यह पहली बार नहीं है जब कपिल किसी कानूनी पचड़े में फंसे हों. इससे पहले भी वह काफी कानूनी मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ अभी कनाडा में हैं. बताया जा रहा है कि वह जुलाई के दूसरे हफ्ते में न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. देखना होगा कि इस मामले में वह क्या कदम उठाते हैं.

    Share:

    Aarey प्रोजेक्ट पर घमासान, राज ठाकरे के बेटे ने उठाए शिंदे सरकार पर सवाल

    Sun Jul 3 , 2022
    मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार के पहले ही फैसले पर सवाल उठाया है. साथ ही अमित ठाकरे ने शिंदे सरकार से इस कदम पर पुनर्विचार करने की भी अपील की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नई सरकार का नया फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved