• img-fluid

    कॉमेडियन कपिल ने उड़ाया डॉ श्रीराम नेने का मजाक, पति के बारे में सुन माधुरी दीक्षित ने किया रिएक्ट; देखें वीडियो

    February 18, 2022


    मुंबई: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर इस बार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) औऱ संजय कपूर (Sanjay Kapoor) आने वाले हैं. ऐसे में कपिल शर्मा इन दोनों सितारों के साथ खूब मस्ती और टांग खिंचाई करते नजर आएंगे. हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा माधुरी दीक्षित से उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने (Dr. Shriraam Nene) को लेकर कुछ ऐसा कहते हैं, जिसे सुन माधुरी शरमाते हुए रिएक्ट करती हैं.

    कपिल शर्मा माधुरी से कहते हैं– ‘आम आदमी के बस की बात नहीं है अपने दिल की धड़कन संभालना यही वजह है कि माधुरी मैम ने दिल के डॉक्टर से शादी करी है.’ कपिल जब माधुरी से ऐसा कहते हैं तो माधुरी खिल-खिलाकर हंस पड़ती है.

    माधुरी दीक्षित से क्या बोले कपिल शर्मा
    कपिल वीडियो में माधुरी से आगे कहते हैं- ‘डॉक्टर नेने ने जब आपका हाथ पहली बार पकड़ा, उन्होंने आई लव यू बोला था, या उन्होंने कहा था कि कोई और डॉक्टर बुला लो, मेरे दिल की धड़कनें बढ़ रही हैं.’ ये सुनते ही माधुरी फिर शरमा कर हंस पड़ता हैं. कपिल यहीं नहीं रुकते आगे वह एक्टर संजय कपूर से सवाल करते हैं.


    कपिल पूछते हैं– ‘सर फिल्म राजा के बाद आप काफी सालों बाद काम कर रहे हैं, जब डायरेक्टर ने आपको अप्रोच किया और बताया गया कि माधुरी दीक्षित आपकी पत्नी का रोल कर रही हैं, आपने स्क्रिप्ट पूछी या आपने पूछा बताओ पहुंचना कहां है?’ इस पर संजय कपूर ने जवाब दिया- ‘उनका संटेंस कंप्लीट होने से पहले ही मैं गाड़ी में बैठ गया था.’

    जब संजय कपूर को पता चला, माधुरी के साथ फिर करने वाले हैं काम
    बता दें, माधुरी दीक्षित औऱ संजय कपूर वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित और संजय कपूर पति पत्नी के किरदार में नजर आएंगे, शो का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे का सच क्या है? कहानी में सुकून ढूंढते किरदार एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के चक्कर में भी गिरते दिखते हैं.

    सोशल मीडिया पर अपनी सीरीज का टीजर शेयर करते हुए माधुरी ने बताया था कि वह इस शो में ‘अनामिका आनंद’ का रोल प्ले कर रही हैं, जो कि पेशे से एक एक्ट्रेस हैं.

    Share:

    सनी लियोनी के पैन कार्ड का हुआ गलत इस्तेमाल, एक्ट्रेस हुईं ठगी का शिकार

    Fri Feb 18 , 2022
    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) धोखाधड़ी औऱ ठगी का शिकार (Loan Fraud With Sunny Leone) हो गईं, इस बारे में उन्होंने खुद बताया. इस दौरान सनी लियोनी ने एक ऐप पर गंभीर आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने दावा किया कि किसी ने उनके पैन कार्ड का यूज कर ‘धनी’ ऐप (Dhani App) के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved