img-fluid

हास्य कलाकार जसवंत ने देर रात तक लोगों को जमकर हँसाया

  • March 03, 2025

    • कबड्डी मुकाबलों में जिले की 31 टीमें हुई शामिल-पुरुष वर्ग में झलारिया, महिला में उज्जैन कॉर्पोरेशन रही विजेता

    नागदा। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे आठ दिवसीय मेले में रविवार देर शाम को टीवी शो के हास्य कलाकार ने अपनी प्रस्तुति दी। लाफ्टर चैंपियन जसवंत सिंह राठौर (पंजाब) के हास्य व्यंग्य को सुनने बड़ी संख्या में श्रोता मेला प्रांगण में जुटे। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गेहलोत के नेतृत्व में नपा परिषद द्वारा टीवी कलाकार का स्वागत किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में जसवंत राठौर ने अपनी छोटी-छोटी हास्य व्यंग्य के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया।


    इससे पूर्व महाशिवरात्रि मेले में शनिवार देर रात तक चले कबड्डी के मुकाबले में जिले की 31 टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इन मुकाबले में पुरुष वर्ग में झलारिया व महिला वर्ग में उज्जैन कॉर्पोरेशन विजयी रही। पुरुष वर्ग की झलारिया टीम ने भाटीसुड़ा को हराया। जबकि तीसरे पायदान पर राइजिंग स्टार झारडा व अडावदा चौथे स्थान पर रही।इसी तरह महिला वर्ग में उज्जैन कॉर्पोरेशन ने बडऩगर को मात दी। जबकि नागदा वंडर्स तीसरे व चौथे नंबर पर राइजिंग स्टार झारडा रही। मुकाबले में पुरुष वर्ग में 23 व महिला वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़, नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत, उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, मेलाध्यक्ष संध्या जोशी, अनिता मीणा, बबीता रघुवंशी, हनुमान प्रसाद शर्मा रहे। नपाध्यक्ष और विधायक की भी टीम कबड्डी खेलने उतरी। दोनों टीमों में विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत सहित, लालसिंह राणावत, सुल्तानसिंह शेखावत, विजय पटेल, राजेंद्र अवाना, धर्मेश जायसवाल, जितेंद्र दुबे, पूनमचंद गेहलोत, सुबोध स्वामी, दौलतराम प्रजापत, मोतीसिंह शेखावत, सुनील साहनी, लखन गुर्जर, श्रीराम शर्मा, लोकेश माली, सुभाषचंद शर्मा, प्रकाश जैन, बिट्टू यादव, विजयसिंह सिसौदिया, योगेश मीणा, अनिल जोशी, सुभाष रावल, सतीश कैथवास, विक्रम शेखावत, रघुनाथसिंह बब्बू, नरेश यादव थे। मुकाबले के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि व विधायक रेड डालते नजर आए। इसमें विधायक की टीम विजेता रही।

    Share:

    इटली में महल के नीचे मिली 600 साल पुरानी ऐसी चीज, साइंटिस्ट भी हैरान

    Mon Mar 3 , 2025
    डेस्क: वैज्ञानिकों की एक टीम ने इटली के महल के नीचे एक छिपी हुई संरचना के बारे में पता लगाया है. इसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एक अंडरग्राउंड रास्ता हो सकता है, जिसकी संरचना 1495 में लियोनार्डो दा विंची की बनाए स्केच पर आधारित है. कहा जाता है कि इटली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved