• img-fluid

    इंदौर मे मामला दायर होने के बाद Comedian को SC से राहत

  • February 05, 2021

    इंदौर। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जो हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में अभी तक जेल में बंद थे उनको सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। ये जमानत उस याचिका का के सामने दी गयी है जहाँ सुप्रीम कोर्ट में मुनव्वर फारूकी ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती दी थी जिसमे उसे जमानत पर रिहा करने से मना किया गया था।
    मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 28 जनवरी को अपने आदेश में फारूकी को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि सौहार्द्र को बढ़ावा देने उनका संवैधानिक कर्तव्य है।



    यह जमानत का फैसला न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन (R F Nariman )और न्यायमूर्ति बी आर गवई (B R Gawai )की पीठ के समक्ष फारूकी की याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया है।

    आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश में उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के न्यायाधीश रोहित आर्य की एकलपीठ ने अपने फैसले में कहा था कि प्रकरण में जांच जारी है, लिहाजा गुण-दोष के आधार पर फिलहाल निष्कर्ष नहीं निकाला जा रहा है, लेकिन प्रथम दृष्टया दोनों आवेदकों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप सही दिखाई देते हैं। ऐसी परिस्थिति में आवेदकों को जमानत नहीं दी जा सकती हैं।इस तरीके से अपना फैसला सुनाते हुए उन्होंने जमानत रद्द कर दी थी।



    इस फैसले में न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमारा देश बेहद खूबसूरत है, विविध संस्कृति, भाषा, धार्मिक मान्यताए और भौगोलिक विविधता का सुंदर ताना बाना है। हमारा संविधान जहां हम नागरिकों को कई अधिकार देता है, वहीं हम नागरिकों के कई संवैधानिक दायित्व भी हैं। प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के बीच संतुलन रख हम इस विविधता को संरक्षित रखें, किसी की भावनाओं को आहत नहीं करें।

    मामले के अनुसार इंदौर में रक भाजपा विधायक के बेटे की शिकायत पर फारूकी और अन्य को 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने ये शिकायत दर्ज़ कराई थी कि फारूकी ने नववर्ष पर इंदौर में एक कैफे में कॉमेडी शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

    Share:

    बजट ऐतिहासिक, उसकी खूबियां बताने कार्यक्रमों का आयोजन करेगी पार्टी

    Fri Feb 5 , 2021
    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने केन्द्रीय बजट 2021-22 संसद में पेश किया है। यह बजट ऐतिहासिक है और इसकी प्रशंसा देश भर में समाज के सभी वर्गो द्वारा की जा रही है। बजट के बारे में आम लोगों को जानकारी देने तथा उसकी खूबियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved