कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे (dear son) को जन्म दिया है। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। दोनों उसकी देखभाल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बेटे को लेकर दोनों की जिंदगी में आए नए बदलावों को लेकर भारती ने अब अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे और पेरेंटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताया। साथ ही वीडियो में उन्होंने अपने बेटे का निकनेम भी बताया है।
गौरतलब है कि भारती सिंह ने 3 दिसंबर, 2017 को स्क्रीनराइटर व टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी । दोनों ने पिछले साल दिसंबर में फैंस को बच्चे के आने को लेकर खुशखबरी दी थी। दोनों अक्सर एक -दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं और कई कार्यक्रमों में साथ काम भी करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved