मुंबई। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति और टीवी एंकर हर्ष लिम्बाचिया को रविवार को मुंबई के किला कोर्ट ने ड्रग्स केस में 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया था, हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाल दी है, इसकी सुनवाई आज होने वाली है, बता दें कि भारती सिंह को कल्याण जेल में और उनके पति हर्ष को टलोजा जेल में रखा गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हर्ष और भारती दोनों ने NCB के सामने नशीले पदार्थों का सेवन करना स्वीकार किया है। मालूम हो कि शनिवर को एक ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर NCB ने भारती सिंह के ऑफिस और दफ्तर पर छापेमारी की थी, इस छापेमारी में भारती सिंह के उपगनरीय इलाके अंधेरी स्थित उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था, उसके बाद दोनों से पूछातछ की गई और फिर दोनों को अरेस्ट किया था।
आपको बता दें कि छोटे पर्दे का बड़ा नाम भारती सिंह इन दिनों कॉमेडियन के तौर पर कई मशहूर टीवी शो का हिस्सा हैं, टीवी बीते कुछ सालों में आए कॉमेडी के शो जैसे- कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी नाइट्स बचाओ और द कपिल शर्मा शो के जरिए भारती सिंह ने सफलता के नई ऊंचाइयों को छू लिया है, उन्होंने साल 2017 में राइटर हर्ष लिंबचिया से शादी की थी, दोनों की मुलाकात एक शो के सेट पर हुई थी, धीर-धीरे इनके बीच में दोस्ती हुई और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था।
मालूम हो कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि बॉलीवुड के 90 प्रतिशत लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं, खुद एक्टर की मौत की वजह उनका ड्रग्स लेना बताया गया है, जिसके बाद एनसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी कि कौन-कौन ड्रग्स के लेनदेन से जुड़े हैं। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। रिया फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। एनसीबी इस सिलसिले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और कई मशहूर हस्तियों से इस बारे में पूछताछ कर चुकी है, जिसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved