भोपाल। इंदौर (Indore) में एक न्यू ईयर शो (New Year Show) के दौरान धार्मिक विश्वासों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का अपमान करने पर मुंबई के एक स्टैंडअप कॉमेडियन व चार अन्य आयोजकों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना उस समय सामने आई जब हिंदुत्व कार्यकर्ताओं के एक समूह ने इस कार्यक्रम के निगरानी के लिए कार्यक्रम में भाग लिया।
हास्य कलाकार (comedian) मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)को शुक्रवार को इंदौर के लोकप्रिय 56 डुकन इलाके के एक कैफे में उनके प्रदर्शन के लिए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में प्रखर व्यास, प्रियम व्यास, नलिन यादव, और घटना समन्वयक एडविन शामिल हैं।
इंदौर के तुकोगंज पुलिस स्टेशन के प्रभारी कमलेश शर्मा ने कहा, “गिरफ्तार लोगों को आईपीसी (IPC ) की धारा 188, 269, 34 और 295 ए के तहत मामला दर्ज करने, COVID -19 सुरक्षा मानदंडों की धज्जियां उड़ाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है।”
धारा 269 आईपीसी- उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रम फैलना संभाव्य हो। इसमें 6 महीने या जुर्माना या दोनों की सज़ा का प्रावधान है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अनुसार किसी भी पब्लिक सर्वेंट के द्वारा जारी किए गए ऑर्डर को न मानने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान दिया गया है।
यह मुकदमा हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़, भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे की शिकायत पर आधारित था।
गौर ने कहा कि “मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) एक सीरियल अपराधी है, जिसने अतीत में अक्सर अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं को बदनाम किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved