img-fluid

कमबैक हो तो ऐसा, जसप्रीत बुमराह की हुई धांसू एंट्री, ये 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

August 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ मेडन ओवर (Maiden over) फेंक जसप्रीत बुमराह ने टी20आई में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने (to throw) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी (equalize) कर ली है। इसी के साथ वह विकेटों के मामले में भारत (India) के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज (bowler) भी बने।


11 महीने के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था। बुमराह लगातार अपनी पीठ की चोट से परेशान चल रहे थे। आगामी वर्ल्ड कप देखते हुए उन्होंने इसी साल की शुरुआत में सर्जरी कराने का फैसला लिया जिसके बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। बुमराह के इतने लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने पर कई फैंस उनका मजाक उड़ा रहे थे तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे। मगर उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ लाजवाब कमबैक कर हर किसी की बोलती बंद कर दी है। वो सोशल मीडिया की फेमस लाइन है ना ‘भगवान डाउनफॉल दिखाना हो तो ठीक है, मगर कमबैक बुमराह जैसा होना चाहिए।’

पहले टी20 के पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकार बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी का डंका पीट दिया था। उन्होंने इस दौरान सटीक लाइन और लेंथ के साथ तीखी गेंदबाजी की। बुमराह की गति में किसी भी तरह की गिरावट नहीं देखने को मिली। उन्हें पहले टी20 में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

आयरलैंड के खिलाफ अब दूसेर टी20 में बुमराह और खतरनाक नजर आए। अपने 4 ओवर के कोटे में भारतीय कप्तान ने मात्र 15 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर फेंका और आप विश्वास नहीं करेंगे कि यह पारी का आखिरी यानी कि 20वां ओवर था।

जी हां, इस मेडन ओवर के साथ बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है, उन्होंने अपने 87 मैचों के टी20 करियर में 10 ओवर मेडन फेंके हैं, वहीं अब बुमराह ने भी उनकी बराबरी कर ली है।

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक मेडन ओवर

10- जसप्रीत बुमराह*
10-भुवनेश्वर कुमार
5 – हरभजन सिंह
4- रविंद्र जडेजा
3- आर अश्विन

वहीं विकेटों के मामले में भी बुमराह भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में दो विकेट चटकाते ही इस भारतीय स्टार गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को पछाड़ दिया है जिन्होंने भारत के लिए अभी तक 73 विकेट चटकाए हैं। बुमराह के नाम 61 टी20आई मुकाबलों में अब 74 विकेट हो गए हैं, उनके आगे अब सिर्फ युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ही रह गए हैं।

भारत के लिए टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 96
भुवनेश्वर कुमार- 90
जसप्रीत बुमराह- 74
हार्दिक पांड्या- 73
आर अश्विन- 73

Share:

तलाक से नाराज पति ने ससुराल वालों को भोजन में दिया आर्सेनिक, सास की मौत

Mon Aug 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हैदराबादा (hyderabada) में रहने वाले यूके बेस्ड एक फार्मासिस्ट (Pharmacist) ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों को आर्सेनिक (arsenic) देकर मारने की कोशिश की। आरोपी (accused) की सास की मौत (Death) भी हो गई। वह नमक मिर्ची में जहर (Poison) मिलाकर भेजा करता था। हैदराबाद में रहने वाले यूके बेस्ड एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved