डेस्क: लंदन (London) में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि 2003 तक मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में प्रदेश में कुल 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 17 सरकारी हैं और 13 निजी क्षेत्र के हैं.
अगले साल 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो रहे हैं. सभी 55 जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज संचालित हो रहे हैं. फरवरी 2025 में भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स (Global Investors Summit) समिट हो रही है. आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं, आइये मध्यप्रदेश में निवेश (Invest) कीजिए। विकास के मामले में मध्यप्रदेश ने विकास के सारे दरवाजे खोले हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमपी निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है. आप निवेश करें मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है. इसी क्रम में उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर में समिट आयोजित हो चुकी हैं. ताकि इन्वेस्टमेंट आए और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved