img-fluid

भोपाल में Combined training आज से, मप्र-कर्नाटक के बॉक्सर के बीच होगी night fight

March 22, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित मप्र एक्सीलेंस बॉक्सिंग अकादमी में आज से आगामी 29 मार्च तक कंबाइंड ट्रेनिंग कम कॉम्पिटिशन (Combined training Cum Compition) का आयोजन किया जा रहा है। इस संयुक्त प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता में मप्र बॉक्सिंग अकादमी और जेएसडब्ल्यू स्पोट्र्स बॉक्सिंग अकादमी बेल्लारी, कर्नाटक के बॉक्सर संयुक्त अभ्यास करेंगे। दोनों अकादमी के चयनित 12-12 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं, जिन्हें ‘नाइट फाइट’ (night fight) में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक महत्वपूर्ण टिप्स देकर बॉक्सिंग खेल की बारीकियां सिखाएंगे।

जेएसडब्ल्यू स्पोट्र्स बॉक्सिंग अकादमी बेल्लारी, कर्नाटक के बॉक्सर रविवार को भोपाल पहुंचे और टीटी नगर स्टेडियम में खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर आयोजित कंबाइंड ट्रेनिंग कम कॉम्पिटीशन का उद्देश्य खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग देकर उनकी खेल विधा में निखार लाना और उन्हें एक्सपोजर दिलाना है।

बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल ने बताया कि शाम 6 से रात 9 बजे तक आयोजित ’ नाइट फाइट’ में खिलाडिय़ों के बीच दिलचस्प मुकाबला खेला जाएगा, जो आकर्षण का केन्द्र होगा। कंबाइंड कम कॉम्पिटीशन में यूथ, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 7 बालक और 5 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें सीनियर वर्ग में अंजलि शर्मा, राधा पाटीदार, श्रुति यादव, युवराज ठाकुर, हर्ष जून, रोहन खुरापिया और अभिनव भार्गव तथा जूनियर वर्ग में खुशी सिंह, आयुष यादव, अभिषेक तोमर और यूथ वर्ग में अभिषेक मिश्रा और राधिका टेकाम का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि नाइट फाइट में जेएसडब्ल्यू स्पोट्र्स बॉक्सिंग अकादमी के अंतरराष्ट्रीय कोच रॉन सिम्स भी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

लंबी कूद में रिकॉर्ड बनाने वाले Srishankar को अब 8.40 मीटर की छलांग लगाने की उम्मीद

Mon Mar 22 , 2021
नई दिल्ली। केरल के पलक्कड़ के रहने वाले 21 वर्षीय श्रीशंकर (Srishankar) ने फेडरेशन कप की लंबी कूद स्पर्धा (made a record in the long jump) में 8.26 मीटर की छलांग लगाते हुए अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए, टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का कर लिया। यह युवा खिलाड़ी के जुनून, खेल और एथलेटिक्स से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved