• img-fluid

    महाकाल पर चढ़े फूलों से तैयार हुए रंग और हर्बल गुलाल

  • March 23, 2024

    • उज्जैन शहर सहित पूरे प्रदेश में मांग-चिकित्सकों के अनुसार यह गुलाल त्वचा के लिए भी हानिकारक नहीं

    उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल सहित शहर के अन्य बड़े मंदिरों से निकलने वाले फूलों के निर्माल्य से कई क्विंटलों हर्बल गुलाल बनकर होली के लिए बनकर जा चुका है। सुबह-शाम हर्बल गुलाल बनाने का प्रोसेस जारी है।



    आपसी मिलन और प्रेम का त्यौहार होली के दिन चेहरे पर गुलाल लगाकर इस पर्व को मनाया जाता है। पहले यह गुलाल लाल कलर का आया करता था लेकिन अब कई रंगों में गुलाल तैयार होने लगा लेकिन गुलाल में भी रंगों को मिलाकर केमिकल से तैयार करने के कारण लोगों को चेहरे और शरीर पर चमड़ी रोग की समस्याएं आने लगी थी लेकिन अब प्राकृतिक फूलों से यह रंग-बिरंगा हर्बल गुलाल बगैर मिलावट के खुशबूदार रूप में तैयार होने लगा है। उज्जैन के मंगलनाथ क्षेत्र में नगर निगम के सहयोग से निर्माल्य फ्लावर वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग प्लांट में प्राकृतिक फूलों से रंग-बिरंगे कलर में हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। इस प्रोसेसिंग प्लांट में महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले क्विंटलों हार और फूल के साथ ही शहर के अन्य मंदिरों के फूलों का निर्माल्य भी प्रतिदिन प्रोसेसिंग प्लांट में पहुंचता है और यहाँ इन फूलों से हर्बल गुलाल बनाया जाता है। प्रोसेसिंग प्लांट के फाउंडर मेंबर मनप्रीत सिंह ने बताया कि प्रतिदिन टनों के हिसाब से मंदिरों का फूलों का निर्माल्य आता है। यहाँ मौजूद कारीगरों द्वारा इन फूलों को प्रोसेसिंग यूनिट में पत्तों को अलग कर सुखाया जाता है, फिर बारीक पावडर बनाने के बाद सुगंधित हर्बल गुलाल बनाया जाता है। प्लांट में कई अलग-अलग रंगों के गुलाल बनाए जा रहे हैं जिनकी मांग उज्जैन सहित प्रदेश भर में है। चिकित्सकों के अनुसार फूलों के द्वारा निर्मित यह हर्बल गुलाल त्वचा के लिए भी हानिकारक नहीं है।

    Share:

    पत्नी का पति के लिए मांग नहीं भरना ‘क्रूरता’, ये शादीशुदा होने की निशानी; इंदौर फैमिली कोर्ट का बड़ा फैसला

    Sat Mar 23 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक पारिवारिक अदालत (Family Court) ने पत्नी (Wife) का सिंदूर (Vermilion) नहीं लगाना पति (husband) के लिए क्रूरता (cruelty) माना है. क्योंकि सिंदूर लगाना एक (हिंदू) महिला का कर्तव्य है जो यह दर्शाता है कि वह शादीशुदा है. इंदौर फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एनपी सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved