• img-fluid

    अहमदाबाद में 4 अक्टूबर को Opening Ceremony के साथ होगा World Cup का रंगारंग आगाज

  • August 28, 2023

    अहमदाबाद (Ahmedabad)। भारत (India) में क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) पांच अक्तूबर से शुरू होना है। उससे पहले अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चार अक्तूबर को उद्घाटन समारोह (opening ceremony) का आयोजन किया जा सकता है। इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारे हिस्सा ले सकते हैं। उस दिन सभी 10 टीमों के कप्तान (Captains of all 10 teams) भी वहां मौजूद रहेंगे। अगले दिन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और पिछले विश्व कप के फाइनल में हारने वाली टीम न्यूजीलैंड के बीच होगा।

    तीन अक्तूबर को विश्व कप के अभ्यास मैच समाप्त हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभ्यास मैच समाप्त होने के बाद सभी कप्तान अहमदाबाद में इकट्ठा होंगे। सभी मीडिया से बातचीत करेंगे और फोटो खिंचवाएंगे। इसे ‘कैप्टन्स डे’ के रूप में जाना जाता है। इसके बाद सभी कप्तान शाम में होने वाले उद्घाटन समारोह शाम में भाग लेंगे। अहमदाबाद में विश्व कप का फाइनल मैच भी 19 नवंबर को खेला जाएगा।


    उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले व्यस्त रहेंगे छह कप्तान
    इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य, वैश्विक क्रिकेट संचालन संस्था के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह से ठीक एक दिन पहले 10 में से छह कप्तान काफी व्यस्त रहेंगे। भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की टीम होगी और श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। ऐसे में इन छह टीमों के कप्तान मैच के बाद या अगले दिन सुबह-सुबह अहमदाबाद के लिए उड़ान भरनी पड़ेगी।

    भारत के 10 शहरों में होने हैं मैच
    विश्व कप में कुल 58 मैच खेले जाएंगे। इनमें 10 अभ्यास मैच शामिल हैं। विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के अलावा हैदराबाद में अभ्यास मैच आयोजित किए जाएंगे।

    श्रीलंका और नीदरलैंड को क्वालीफायर्स से मिली एंट्री
    इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें क्वालीफायर्स के तहत इस टूर्नामेंट में पहुंची हैं। इन दोनों अलावा मेजबान भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें विश्व कप में नजर आएंगी।

    Share:

    रोमानिया: राजधानी बुखारेस्ट के पास LPG स्टेशन में दो ब्लास्ट, 2 की मौत, 56 घायल

    Mon Aug 28 , 2023
    बुखारेस्ट (Bucharest)। रोमानिया (Romania) के राजधानी शहर बुखारेस्ट (Bucharest) के पास एक एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) स्टेशन (LPG (Liquefied Petroleum Gas) Station) पर दो विस्फोटों (two explosions) में दो व्यक्ति की मौत (two people died) हो गई और 56 अन्य घायल (56 others injured) हो गए। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved