नई दिल्ली। ‘धक धक गर्ल’ बन बॉलीवुड पर छाईं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब अपने शानदार योगदान के लिए एक्ट्रेस को खास सम्मान मिलने वाला है। जल्द ही माधुरी को उनके भारतीय सिनेमा (indian cinema) में दिए कॉन्ट्रिब्शन का फल ’54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ (54th International Film Festival of India) में दिया जाएगा। दरअसल, IFFI 2023 की गोवा में शुरुआत हो चुकी है। इस 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को लेकर अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का एक ट्वीट (X) सामने आया है।
अनुराग ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘युगों-युगों से एक प्रतीक, माधुरी दीक्षित ने चार अविश्वसनीय दशकों से हमारी स्क्रीन को अद्वितीय प्रतिभा से सुशोभित किया है। उत्साहपूर्ण निशा से लेकर मनोरम चंद्रमुखी तक, राजसी बेगम पारा से लेकर अदम्य रज्जो तक, उनकी वर्सेटिलिटी की कोई सीमा नहीं है। आज, जब हम 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सिनेमा में उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने वाली प्रतिभाशाली, करिश्माई अभिनेत्री को ‘भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान’ पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं, तो हम प्रशंसा से भर गए हैं।’
उन्होंने आखिर में लिखा, ‘एक असाधारण यात्रा का उत्सव, एक अनन्त विरासत को ट्रिब्यूट!’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज गोवा में आईएफएफआई की शुरुआत हो गई है। जहां, बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंची हैं। 20 से 28 नवंबर तक इस इवेंट में करीब 250 से ज्यादा फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह भी इस इवेंट में परफॉरमेंस देने वाले हैं। अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना इस सेरेमनी को होस्ट करते दिखाई देने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved